रायगढ़ जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कोरोना पाजिटिव वाले इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन को विरोधों का सामना करना पड़ा। शहर के कया घाट इलाके में महिलाएं कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का विरोध करते हुए सड़क पर उतर आईं। महिलाओँ का कहना था कि कोरोना मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है लोगों का न सिर्फ काम काज प्रभावित हो रहा है बल्कि वे कड़े नियमों के चलते काम काज पर नहीं जा पा रहे हैं और उनकी रोजी रोटी भी प्रभावित हो रही है। महिलाओं के हंगामा को देखते जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओँ को समझाइश दी गई। लेकिन महिलाएं समझने को तैयार नहीं थीं। एसडीएम व तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को भोजन के पैकेट के साथ साथ जरुरी सामग्रियों की होम डिलीवरी का आश्वासन दिया गया जिसके बाद महिलाएं शांत हुईं। इधर मामले में कलेक्टर ने हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिये हैं।