रायपुर : ABVP नगर मंत्री विभोर सिंह ठाकुर ने NSUI पे साधा निसाना कहा परीक्षा संबंधित निर्णय जो प्रदेश सरकार ने UGC के नियम को अपनाते हुए लिया है इस पर छात्र संगठन NSUI जनरल प्रोमशन के नाम पर वह वही लूट रही है . प्रदेश सरकार ने UGC के नियम फॉलो कर वैकल्पिक मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों को परिणाम देने का निर्णय लिया है. वही UGC ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है और राज्य सरकार ने भी उस निर्णय को अपनाया है
Also read: BJP का विरोध: MLA से कराया भूमिपूजन, MP को नहीं बुलाया, Officer बोले- कार्यक्रम हमने नहीं कराया
nsui प्रदेश सरकार के निर्णय को जनरल प्रमोशन कह स्वागत कर रही है और वही दूसरी ओर UGC द्वारा जारी निर्देश का अपनी राजनीतिक स्वार्थ के चलते विरोध कर रही है
Also read: अभाविप ने कोरोना काल में शिक्षा शुल्क में छूट की मांग रखी सरकारों से
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें