×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

बुकिंग की राशि लेकर संस्थान बंद किया, फोरम दुर्ग ने वाहन डीलर पर लगाया 1 लाख 21 हजार रुपये हर्जाना Featured

By July 03, 2020 707 0

दुर्ग। नए वाहन की बुकिंग राशि प्राप्त करने के बाद ना तो वाहन दिया और ना ही बुकिंग राशि लौटाई, इस कृत्य को इस कृत्य को व्यवसायिक कदाचरण मानते हुए जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने विकॉन ऑटोमोबाइल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के रायपुर निवासी डायरेक्टर वैभव जैन एवं विमल चंद श्रीश्रीमाल पर 1 लाख 21 हजार रुपये हर्जाना लगाया

यह भी पढ़ें  : दिग्विजय सिंह का पलटवार,सिंधिया को कहा - एक जंगल में एक ही शेर रहता है,मैं अब शेर को कैमरे में उतारता हूँ

ग्राहक की शिकायत :

मोहन नगर दुर्ग निवासी रामेश्वर पांडे ने वाहन डीलर विकॉन टोयोटा (जेवरा सिरसा दुर्ग) से इनोवा वाहन दिनांक 21 अप्रैल 2016 को बुकिंग कर 1 लाख रुपये भुगतान किया था, तब अनावेदकगण द्वारा परिवादी को बुकिंग दिनांक से 2 माह के भीतर वाहन प्रदान करने का आश्वासन दिया गया लेकिन अनावेदकगण परिवादी को गुमराह करके झूठे बहाने बनाते रहे। वर्ष 2017 में अनावेदकगण ने अपने दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर स्थित संस्थान को बंद कर दिया और बाद में बिलासपुर पुलिस द्वारा अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अनावेदकगण गिरफ्तार कर लिया गया। *अनावेदकगण का बचाव* अनावेदकगण ने बचाव में यह तर्क दिया कि उनके प्रतिष्ठान से परिवादी को कोई रसीद जारी नहीं की गई है।

यह  भी पढ़ें  : रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और बस की टक्कर में 19 सिक्ख श्रद्धालुओं की मौत

उपभोक्ता फोरम का फैसला :

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने प्रकरण में प्रस्तुत दस्तावेजों एवं तर्कों के आधार पर विचारण कर यह माना कि अनावेदकगण ने जो रसीद परिवादी को जारी की है उसमें टीन नंबर अंकित है, जिससे अनावेदकगण ने इंकार नहीं किया है और यदि अनावेदकगण के प्रतिष्ठान से कोई रसीद जारी नहीं की गई थी तो उन्हें उनके प्रतिष्ठान के नाम से जारी तथाकथित फर्जी रसीद के संबंध में पुलिस में शिकायत करनी थी परंतु ऐसा नहीं किया, इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि भुगतान रसीद अनावेदकगण के संस्थान द्वारा ही जारी की गई है। वाहन की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये प्राप्त करने के बावजूद परिवादी को ना तो वाहन प्रदान किया गया और ना ही बुकिंग राशि वापस की गई, अनावेदकगण का यह कृत्य व्यवसायिक कदाचरण की श्रेणी में आता है।

India-China में चल रहे तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे PM Modi, नक्शा देख LAC को समझा, देखें वीडियो

हर्जाना राशि :

जिला उपभोक्ता फोरम दुर्ग के अध्यक्ष लवकेश प्रताप सिंह बघेल, सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने विकॉन टोयोटा के रायपुर निवासी डायरेक्टर वैभव जैन एवं विमल चंद श्रीश्रीमाल पर कुल 1 लाख 21 हजार रुपये हर्जाना लगाया, जिसमें वाहन की बुकिंग राशि 100000 रुपये, मानसिक वेदना की क्षतिपूर्ति स्वरूप रु. 20000 एवं वाद व्यय हेतु रु. 1000 भुगतान करने का आदेश दिया। तथा 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पृथक से देय होगा।

 Also read: Fake Teachers: फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1427 शिक्षकों से होगी 900 करोड़ की वसूली

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 July 2020 20:43

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.