सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच में लगी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस मौत की वजह क्या थी।
जून की 14 तारीख को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद कई हस्तियां इस मामले को लेकर सामने आए। बताते चलें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी से पुलिस ने पूछताछ की थी।
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को भी मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए बुलाने वाले हैं।
खबर यह भी मिली है कि इस मामले को लेकर कंगना राणावत और फिल्ममेकर शेखर कपूर को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।
बताते चलें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद शेखर कपूर जो फिल्ममेकर है उन्होंने कहा कि वह सुशांत के साथ एक फिल्म करने वाले थे और यह भी बताया कि पिछले एक दो महीने से सुशांत सिंह राजपूत का भी परेशान नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।