बलरामपुर : अनलॉक वन में मिली राहत के बाद विवाह की अनुमति के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। अनुमति के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी दफ्तरों में भीड़ बढ़ती जा रही है इसी बात को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर श्याम धावडे ने इस बात की जानकारी दी है कि विवाह की अनुमति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा और अनुमति मिलने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर अनुमति पत्र अपने पास रखा जा सकता है।
इन तमाम कार्य को करने के लिए "चॉइस सेंटर" का प्रयोग किया जाएगा। जहां आवेदन के लिए जरूरी जानकारी भरनी होगी इसके बाद ऑनलाइन ही अनुमति प्राप्त किया जा सकता है। जिले में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति लोक सेवा केंद्र में जाकर अपनी आईडी प्रूफ और विवाह के आमंत्रण पत्र के जरिए विवाह के लिए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकता है।
ओडिशा के महानदी में मिला प्राचीन मंदिर, जानिए क्या है इतिहास 500 साल पुराने इस मंदिर का
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।