जशपुर : प्रदेश के जशपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक 13 वर्षीय नाबालिग कोरवा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, आरोपी बीते कई माह से किशोरी का यौन शोषण करता रहा है। इसके बाद जब पीड़ित युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे उसके घर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें :तोतों को भा गई गिटार की झनकार, मां ने बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर छा गया जतिन तालुकदार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव नेटकेला का रहने वाला पूसे राम जिसने सरगुजा जिले के एक गांव से नाबालिग किशोरी को घरेलू कामकाज के लिए अपने घर ले गया था। इसी दौरान बीते कुछ महीनों से वह किशोरी के साथ अत्याचार करता रहा और जब पीड़ित किशोरी गर्भवती हुई तो उसे उसके घर छोड़ कर आ गया।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने,सड़कों के मरम्मत कार्य एवं कुम्हारी-मरघटा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
घर वालों को जब इस बात की भनक लगी कि बच्ची गर्भवती है तब उन्होंने इस मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी और बगीचा पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।