The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ‘#झूठी_कांग्रेस” को ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया में ट्रेंड के माध्यम से देश-प्रदेश के जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचा कर कांग्रेस की गलत नीतियों, झूठे वादों और इरादों को उजागर करने का अभियान चलाया जो निर्धारित अवधि के बाद तक ट्रेंड करता रहा। इसमें काफी संख्या में लोगों ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार के कामकाज पर निशाना साधा और हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार पर अपनी टिप्पणियाँ साझा कीं।
यह भी पढ़ें :बड़ी खबर : प्रदेश में फैली महामारी के बीच, 15 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया : जानिये वजह
भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर देश को सशक्त बनाने हेतु अविस्मरणीय कदम उठाया है। गरीब, दिव्यांग, महिलाओं, किसानों के खातों में सीधा पैसा दिया गया है। इधर, प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार, श्रमिक, बेरोजगारों और व्यापारी के हितों की अनदेखी कर तथा किसानों को उनके हक की राशि को किश्तों में देकर झूठे न्याय का ढोंग रच, अपने झूठे वादों और झूठे इरादों के साथ जनता को भ्रमित करने का लगतार प्रयास कर रही है।
आज प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटर्स में भूपेश सरकार की अनदेखी के चलते वहां रुके श्रमिक परिवार भी परेशान हैं। इन्ही विषयों को लेकर गुरुवार को सुबह 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक “#झूठी_कांग्रेस” ट्रेंड किया।
यह भी पढ़ें :संकट से जूझते स्कूलों की तीन माह की मासिक फीस की राशि प्रदेश सरकार अपनी मद से जारी करे : सुंदरानी
इस दौरान इसमें भाग लेकर लोगों ने कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे कटाक्ष कर अपने आक्रोश को स्वर दिया जो ट्वीट में लोगों ने लिखा वह इस प्रकार है :
तुम तो ठहरे लबरे जी वादा क्या निभाओगे।
आप अपनी तारीफों के पूल, बड़ी बड़ी डींगें हांक रहे हैं,
ये तो बताओ क्वारेंटाइन सेंटर से मजदूर क्यों भाग रहे हैं?
कोरोना को भगाने दुनिया में सब जद्दोजहद कर रहे हैं,
हमारे मुखिया तालाब के किनारे टेंट लगाकर प्रोग्राम कर रहे हैं!
क्यों बदला 23 जिलों के कलेक्टरों को? ठीक से काम नहीं कर रहे थे या ‘आपके हिसाब से’ नहीं चल रहे थे?
संकट की घड़ी में, मुखिया होने का फ़र्ज़ निभाएँ,
गंगाजल लेकर किया जो वादा, उसे निभाएं।
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करो।
शराबबंदी से ले कर शराब डिलीवरी तक, हमने देखा है लोगों को रंग बदलते।
यह भी पढ़ें :क्वारेंटाइन सेंटर्स की बदहाली, डॉक्टरों के इस्तीफे सरकार की असफलता का उदहारण है : भाजपा
श्री म्हस्के ने कहा कि भाजपा के इस अभियान को काफी जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और यह स्प्ष्ट हुआ कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली, वादाख़िलाफ़ी, सियासी ड्रामेबाजी से आजिज़ आ चुके हैं और अब लोगों का आक्रोश सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों पर भी शुलकर व्यक्त होने लगा है। यदि प्रदेश सरकार अपने कामकाज को लेकर लोगों को आक्रोश को अनदेखा-अनसुना करती है तो यक़ीनन यह प्रदेश सरकार की गंभीर राजनीतिक भूल साबित होगी।
CORONA : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना की चपेट में, अस्पताल में हुए भर्ती
बालोद : क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही साढ़े चार महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।