रायपुर : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव ने राजधानी रायपुर की सड़कों को सैनिटाइज करने के लिए खरीदे गए चुने की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए है मिली जानकारी के मुताबिक चुने की क्वालिटी के सैंपल जांच में अमानक पाए जाने पर प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने महापौर एजाज ढेबर और निगम प्रशासन पर निशाना साधा है।
श्रीवास्तव का कहना है कि कॉन्ग्रेस लोगों के जीवन के साथ गंदा खिलवाड़ कर रही है। कोरोना संकट के दौर में भी भ्रष्टाचार पर आमादा है कांग्रेस।
दरअसल जांच से पता चला कि सड़कों को सैनिटाइज करने के लिए मंगाए गए चुने की क्वालिटी घटिया है और अधिकांश में चूने की जगह मिट्टी भेज दिया गया है, यही वजह है प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें :पूर्ण लाॅकडाॅडन के साथ आज रहेगा समान्य अवकाश : छत्तीसगढ़ शासन
निगम प्रशासन, दोषियों से कौन सी रिश्तेदारी निभा रहा है?
बीजेपी प्रवक्ता श्रीवास्तव का कहना है कि क्वालिटी घटिया पाए जाने के बाद भी सिर्फ बोरियों को वापस कर दिया गया लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई। इससे साफ नजर आता है निगम प्रशासन इस मामले में लीपापोती में जुटा हुआ है। श्रीवास्तव ने यह भी पूछा कि आखिर निगम प्रशासन कार्रवाई ना करते हुए दोषियों से कौन सी रिश्तेदारी निभा रहा है?
यह भी पढ़ें :बड़ी लापरवाही: कॅरियर संवारने जिन्हें दिल्ली ले गई, कोरोना काल में उन्हें ही भूली सरकार
सब महापौर की जानकारी में हुआ है?
महापौर एजाज ढेबर के ऊपर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व निगम सभापति श्रीवास्तव ने कहा कि निगम आयुक्त द्वारा कराई गई जांच के बाद दोषियों को बचाने कि जिस तरह कोशिश की जा रही है इससे साफ पता चलता है कि कॉन्ग्रेस भ्रष्टाचार कर रही है। इसके साथ ही जिन अधिकारियों ने खरीददारी की और जिन एजेंसियों से क्वालिटी घटिया होने के बावजूद भी माल खरीदा, उस एजेंसी के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की? और ना ही उन्हें किसी प्रकार की नोटिस भेजी गई। यह सब महापौर की जानकारी में हुआ है।
श्रीवास्तव ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई ना करना और जिस एजेंसी से माल खरीदा गया है उसका बचाव करना, यह सब महापौर की जानकारी में हो रहा है।
प्रदेश की जनता को भी सच्चाई जानने का अधिकार है। एक तरफ महापौर स्वच्छता रैंक में जगह नहीं मिलने का रोना रो रहे जबकि दूसरी तरफ उनकी जानकारी में भ्रष्टाचार हो रहा है।
यह भी पढ़ें :
जमीनों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाईन की दरों में 30% की छूट,देखिये कब तक मिलेगी छूट
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।