प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक इन मरीजों में 1 मरीज रायगढ़ से 2 बलौदा बाजार से 1 सरगुजा और 2 मरीज बालोद से हैं।
बताते चलें कि भी आज ही डोंगरगढ़ से एक मरीज की पुष्टि हुई थी, जो डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर है। आज मिले नए मरीजों की बात की जाए तो कुल 7 मरीज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े :21 मई को छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ, किसानों के खातों में 5700 करोड़ रूपए की राशि
छत्तीसगढ़ में कुल 108 पेशेंट सामने आए जिसमें 59 मरीजों को स्वस्थ करके घर भेज दिया गया बाकी 49 मरीजों की देखभाल और इलाज एम्स रायपुर में जारी है।
बालोद 13
जांजगीर 11
बलौदाबाजार 8
राजनांदगांव 5
रायगढ़ 3
कवर्धा 2
कोरिया 1
गरियाबंद ( राजिम ) 1
सरगुजा 2
सूरजपुर 1
मुंगेली 1
कोरबा 1
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 49
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।