रायपुर, 19 मई 2020/ लाॅकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य ले जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल की पहल पर रेल्वे द्वारा श्रमिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दुर्ग से लेकर हावड़ा तक संचालित की जाएगी।
साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने दुर्ग से लेकर हावड़ा तक के सभी रेल्वे डिविजन के अधिकारियों को उक्त श्रमिक स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन नंबर 08741 के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ट्रेन के संचालन की तिथि एवं समय की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह भी पढ़े :शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी सभी दुकानें : मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली
यह भी पढ़े :उत्तरप्रदेश सरकार ने स्वीकार किया प्रियंका गाँधी का प्रस्ताव
यह भी पढ़े :बड़ी खबर : प्रदेश में मिले 5 नए कोरोना मरीज, कुल 41 एक्टिव केस
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।