रायपुर : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रायपुर दक्षिण से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान खोलने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और विरोध भी किया उन्होंने कहा कि शराब दुकान खोलने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जहां दुकानों में 5 लोगों को मना किया जा रहा है वहीं शराब दुकानों में हजारों लोग खड़े है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मई माह के हर शनि-रवि को रहेगा लॉकडाउन
इसी दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भाजपा राज्य सरकार के साथ खड़ी है इसलिए अभी तक सड़कों पर नहीं उतरे, लेकिन वे सभी महिलाओं के विरोध के साथ है। सरकार को शराब बंदी करना चाहिए और साथ ही शराब की होम डिलीवरी का फैसला भी वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मैथ्स टीचर से आतंकी बना हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया
सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा - सरकार ने एक भी नया पैसा खर्चा नहीं किया है,जबकि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को पैसे देने में कोई भी भेदभाव नहीं किया है, 2743 करोड रुपए राज्य सरकार को दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी शराबबंदी का वादा पूरा करें।
हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ANI से बात की और शराब दुकान खोलने का विरोध किया और कहा - ''यह पहली बार है जब किसी राज्य में ऑनलाइन शराब किया जा रहा है लेकिन आवश्यक वस्तुओं को घर पर नहीं दिया जाएगा यही सरकार की प्राथमिकता है लाखों मजदूर जो यहां फंसे उनके मदद के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। हम सरकार की इसी प्राथमिकता का विरोध करते हैं''
पहली बार किसी राज्य (#छत्तीसगढ़ )में ऑनलाइन शराब सेवा प्रदान किया जा रहा है लेकिन आवश्यक वस्तुओं को घर पर नहीं दिया जाएगा।यही सरकार की प्राथमिकता है।लाखों मज़दूर जो यहां फंसे हैं उनके मदद के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है।हम सरकार की इसी प्राथमिकता का विरोध करते हैं:रमन सिंह(BJP) pic.twitter.com/GzdVDvpfrO
यह भी पढ़ें : विदेशों से लाये जाने वाले भारतीयों को खुद का किराया और क्वारेंटाइन का खर्च देना होगा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।