×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Google Chrome उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी, हो सकता है नुकसान Featured

Google Chrome के उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्‍वपूर्ण चेतावनी जारी हुई है। और इसके यूजर्स की संख्‍या बहुत ज्‍यादा होने की वजह से यह अहम भी है। सभी लोग अपने Computer, Laptop, Mobile पर Google Chrome का यूज करते हैं। इसमें एक बड़ा फॉल्‍ट सामने आया है, जो कि आपके मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकता है।

लेटेस्‍ट अपडेट वर्जन हुआ पेश

इस खतरे से बचाने के लिए Google ने उपयोगकर्ताओं को अलर्ट तो जारी किया है, इसके साथ ही इसका नया लेटेस्‍ट अपडेट वर्जन भी पेश किया है। Chrome का यह नया स्‍टेबल वर्जन 80.0.3987.122 है, जो कि अब windows, MacOS और Linux के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

31 मार्च तक का है समय 

यदि आप भी Google Chrome का ही यूज करते हैं जो बेहतर होगा आप भी नए Chrome latest version को जल्‍द से जल्‍द इंस्‍टाल कर लें। Google ने इसके लिए 31 मार्च 2020 तक का समय दिया है। इसके बाद से यह नई सेवा प्रभावी हो जाएगी।

latest version इसलिए है बेहद जरूरी

Chrome के लेटेस्ट वर्ज़न को इन्स्टॉल करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि Google ने जब तक इस फॉल्‍ट का पता लगाकर इसका सॉल्‍युशन खोजा था, इसी बीच हैकर्स ने इसका गलत उपयोग कर लिया है। गूगल ने इस दोष की पुष्टि कर ली है और कहा है कि chrome में मेजर फॉल्‍ट का पता चला है। इसमें ऐसी समस्‍या है जिससे javascript की भी हैकिंग हो सकती है। साथ ही हैकर्स PC में Unrestricted Code भी Run कर सकते हैं। इसलिए बेहतर है की आप सभी जल्द से जल्द नया वर्ज़न इंस्टॉल कर लें। 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 28 February 2020 11:20

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.