राजनांदगांव. भाजपा के युवा नेता तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का बुरा हाल है. हजारों लोगों ने पीएम आवास निर्माण के लिए अपने आशियाने उजाड़ दिए, उन्हें अब पीएम आवास की किस्त ही नहीं मिल रही है जिससे ना केवल वे बेघर हो गए हैं बल्कि उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है .गरीबों की इस परिस्थिति के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राशि ही जारी नहीं की जा रही है इससे गरीब जरूरतमंद परिवारों का अपने घर का सपना टूट कर बिखर गया है. राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तत्काल राशि जारी करें ताकि गरीबों के अपने स्वयं के आवास का सपना पूरा हो सके.श्री सिंह ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में प्रधानमंत्री आवास योजना अच्छे से चल रही है.कई राज्य ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत मकान निर्माण पूर्णता की ओर है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ही पीएम आवास योजना की बुरी स्थिति है इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है|
खाद की व्यवस्था जल्द करे राज्य सरकार
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि खरीफ सीजन शुरू हो चुका है लेकिन सोसाइटियों में खाद ही नहीं है. यह समस्या हर वर्ष उत्पन्न होती है जब किसानों को खाद की सख्त आवश्यकता है उन्हें सोसायटियों से खाद नहीं मिल रही है जबकि खुले बाजार में यह आसानी से उपलब्ध है लेकिन किसानों को बाजार से खाद खरीदने पर अधिक दाम चुकाने पड़ते हैं. इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता है.श्री सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी को कड़ाई से रोका जाना चाहिए ताकि किसानों को उचित दाम पर खाद पर्याप्त मात्रा में आसानी से मिल सके |
सोसायटियों में अमानक धान बीज की सप्लाई
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सोसायटियों में अमानक स्तर के धान बीज की सप्लाई की गई है. यह सब राज्य सरकार की कमीशनखोरी के चलते हुआ है.उन्होंने कहा कि सोसायटियों से किसान जो धान बीज ले रहे हैं उसमें करगा की मात्रा अधिक है. ऐसा धान बीज किसानों के किसी काम का नहीं है. जो किसान सोसायटियों से धान बीज खरीद चुके हैं वे अब उसे सोसाइटी में वापस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर क्वालिटी का धान बीज उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि फसल उत्पादन बेहतर हो सके |
सिंचाई के लिए तत्काल लगाया जाए पंप कनेक्शन
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिले भर में सिंचाई पंप कनेक्शन का बुरा हाल है. सैकड़ों किसान सिंचाई पंप लगाने के लिए राशि जमा कर चुके हैं लेकिन उन्हें पंप कनेक्शन ही नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राशि जमा करने वाले किसानों को तत्काल पंप कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए ताकि खेती किसानी के सीजन में उन्हें सिंचाई के लिए भटकना न पड़े |
जैविक खाद खरीदने की बाध्यता समाप्त करें राज्य सरकार
श्री सिंह ने कहा कि किसानों को सोसायटियों से जैविक खाद खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है जो किसानों के साथ अन्याय हैं. उन्होंने कहा कि सोसाइटी से जो जैविक खाद बेची जा रही है उसकी क्वालिटी अत्यंत खराब है. धान मिंजाई करने वाले थ्रेसर से जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है जिनमें कंकड़ पत्थर मिले होने की शिकायतें आ रही है.श्री सिंह ने कहा कि जब तक जैविक खाद की गुणवत्ता की जांच ना हो तब तक उसे खरीदने के लिए किसानों को बाध्य न किया जाए. सोसाइटियों से मिलने वाली कंकड- मिट्टी युक्त जैविक खाद किसानों के किसी काम की नहीं है |
समय पर करें बारदाने की व्यवस्था प्यास लगने पर कुआ खोदती है राज्य सरकार
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि धान खरीदी शुरू होने से पूर्व ही सभी सोसाइटियों के लिए पर्याप्त बारदानों की व्यवस्था की जानी चाहिए.गत वर्ष सोसाइटियों में बारदानों की भारी कमी रही जिसके चलते धान बेचने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्यास लगने पर कुआं खोदने से अच्छा है कि समय पर उचित व्यवस्था कर ली जाए. राज्य सरकार को चाहिए कि अभी से पर्याप्त बारदानों की व्यवस्था करें ताकि धान खरीदी के समय किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े |