जोगी कांग्रेस के नेता ने सीएम को पत्र लिखकर दी भूख हड़ताल की चेतावनी।
नियाव@ खैरागढ़
नगर को व्यवस्थित करने चलाई गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम के विरुद्ध नोटिस के जवाब में सीएमओ को कानूनी कार्रवाई की धमकी देने वाले जोगी कांग्रेस के नेता ने सीएम को पत्र लिखकर खैरागढ़ को जिला नहीं बनाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। जिला निर्माण संघर्ष समिति की हालही में हुई बैठक में लिए गए निर्णय को अमलीजामा पहनाने से पहले उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि पूरी चिट्ठी में तारीख का उल्लेख कहीं नहीं है। टीप में ये जरूर लिखा है कि खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर वे अनशन करेंगे। चाहे प्राणों की आहूति देनी पड़े।
इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष के कमरे में वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा की अगुवाई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रतिनिधि मंडल सीएम और राजस्व मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, मिहिर झा, अनिल जैन सहित अन्य लोगों के साथ नासिर भी मौजूद थे। लिए गए निर्णय के अनुसार पिछले दस सालों से जारी संघर्ष की फाइल मुख्यमंत्री को सौंपने की तैयारी है। इससे पहले नासिर ने एक बड़ा कदम उठाया है। उनका कहना है कि क्षेत्रफल खैरागढ़ से छोटे तहसील जिले बन चुके हैं। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी तहसील थी खैरागढ़। खैरागढ़ को डोंगरगढ़ और छुईखदान अनुभाग में विभाजित किया गया। यहां एशिया का एकमात्र संगीत विश्वविद्यालय 1956 से स्थापित है। इसके बावजूद इसे जिला नहीं बनाया जा रहा है।
सीएम को लिखे पत्र में ये तर्क भी दिए
0 बस्तर संभाग की सभी तहसीलों को नक्सल प्रभावित होने के कारण जिला बनाया, जबकि पुराने खैरागढ़ का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित है।
0 खैरागढ़ राज्य मार्ग पर स्थित है और मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है।
0 पर्याप्त खनिज एवं वन संपदा होने के बाद भी इसका उचित दोहन नहीं हुआ, क्योंकि वह जिला नहीं है।
भूपेश को याद दिलाई उनकी घोषणा / नासिर ने अपने पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया है कि पूर्व में खैरागढ़ प्रवास के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार बनने पर जिला बनाने का वचन दिया था।
और इसे भी जरूर पढ़ें...
भगवान भरोसे प्रधानपाठ: बैराज के नीचे से भी रिस रहा पानी, उखड़े फ्लोर को मरम्मत करने में भी हो रही परेशानी