सिंधिया पर सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप :
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पहली बार गुना आए। यहां आने के बाद उन्होंने गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया ने शिवपुरी में छत्री के पास 622 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया है। इस सरकारी जमीन के दस्तावेजों की एक पूर्व रिटायर्ड आईएएस और शिवपुरी के एक डिप्टी कलेक्टर ऐसी-तैसी कर रहे हैं। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ कहें तो मैं उनको इस जमीन घोटाले के पूरे दस्तावेज सौंपने को तैयार हूं वे इसके जांच कराएं और उक्त जमीन को मुक्त कराकर सहरिया आदिवासियों को रहने के लिए दे दें। इसके साथ ही वहां अखिल भारतीय सहरिया संस्थान भी बनवा दें।
झा गुना में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की जनता ने जो इतिहास कायम रचा है, वह आगे भी कायम रहे, इसके लिए भाजपा प्रयासरत रहेगी। इसके लिए मैं यहां की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने सिंधिया को हराकर भाजपा के सांसद को सेवा करने का मौका दिया। सिंधिया को एक बार महारानी लक्ष्मीबाई ने हराया था या इस बार नरेन्द्र मोदी ने हराया। उनसे जब पूछा गया कि क्या सिंधिया को हारने में आपकी बद्दुआ लगी है, इस पर उनका कहना था कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाती हैं, इसलिए मैंने तो बद्दुआ नहीं दी, हां यहां की जनता की बद्दुआ जरूर लगी है, जनता ने बद्दुआ क्यों दी, इस पर सिंधिया को चिंतन करना चाहिए।
राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में कहा कि आज से सदस्यता अभियान की शुरूआत देश की सभी 543 सीटों पर हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में इसका शुभारंभ किया। यह अभियान गुना जिले में चलेगा, जिसके तहत नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ सीताराम सहरिया और कमल सिंह को नए सदस्य बनाकर किया।
Source : Patrika report