अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर उनका बाहुबली अवतार वाला एक मीम वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस मीम वीडियो में बाहुबली फिल्म की क्लिप को एडिट करके ट्रंप को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है। खास बात यह है कि ट्रंप ने इस वायरल हो रहे मीम को अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत में अपने शानदार दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।'
solmemes1 नामक ट्विटर हैंडल ने इस 1 मिनट 21 सेकंड के विडियो को पोस्ट किया है। विडियो में ऐनिमेटेड किरदारों के साथ भारत और अमेरिका की दोस्ती को इसके माध्यम से दिखाया है। वहीं इस क्लिप में इवांका ट्रम्प, मेलानिया ट्रम्प और ट्रम्प जूनियर को भी दिखाया गया है। इसके अलावा विडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन को भी आप देख सकते हैं।
वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://twitter.com/Solmemes1/status/1231326273894526976