अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर अपने साथ साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रॉबर्ट ओ ब्रायन, वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस, डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल है। इसकी जानकारी अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
ट्रम्प के अधिकारी लिंडसे रेनॉल्ड्स, व्हाइट हाउस के सलाहकार रॉबर्ट ब्लेयर और व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के अन्य आठ सदस्यो में भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, ऊर्जा सचिव डैन ब्रोइलेट, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी, व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर, व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया चैनल के सचिव डैन स्काविनो और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शामिल हैं।
अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडम एस बोहलर, संघीय संचार आयोग के अध्यक्ष अजीत पाई, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण और मध्य एशिया के वरिष्ठ निदेशक लासा कर्टिस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी काश पटेलव शामिल हैं।
24 फरवरी को ट्रम्प अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प के स्वागत के लिए होने वाले एक 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में इन सभी के आने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति और मोदी ने 'हाउडी मोदी' समारोह को संबोधित किया था। उसी तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।