The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
एएनआइ की रिपोर्ट
रविवार को रूस के कोमी में उस्तिन नामक शहर में एक उटेयर संचालित यात्री विमान ने हवाई अड्डे पर एक हार्ड लैंडिंग की। क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फिलहाल किसी भी यात्री को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। लैंडिंग गियर के साथ समस्याओं के कारण यूसिन्स्क हवाई अड्डे पर एक कठिन लैंडिंग के दौरान, विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था।
एयरलाइन का बयान
एमर्जेन्सी सर्विसेस ने कहा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि विमान में चालक पायलेट सहित 94 लोग सवार थे। हादसे पर उटएयर एयरलाइन ने कहा कि उसका बोइंग विमान उत्तरी कोमी क्षेत्र में उसिंस्क एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था, लेकिन उतरते वक्त उसके लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गयी। विमान जैसे ही हवाई पट्टी पर पहुंचा वैसे ही उसका पिछले हिस्सा रनवे से घिसटता चला गया। हालांकि, पायलेट ने सूझबूझ से काम लिया और विमान को काबू में करते हुए उसे हवाई पट्टी से बाहर नहीं जाने दिया।
एयरलाइन ने की पायलेट की सराहना
पायलटों की सूझबूझ की एयरलाइन ने काफी सराहना की। खबरों के अनुसार विमान के मुख्य पायलट को सात हजार घंटे की उड़ान का अनुभव है। किसी यात्री को चोट नहीं आई है। बस एक यात्री को मामूली चोट आई है। लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।