खैरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में बट्टा लगाने वाली पालिका की कारगुजारियो से शर्मनाक सच सामने आया। 19 सार्वजनिक शौचालयों की साफ - सफाई और रख - रखाव के लिए भले ही हर माह लगभग 1 लाख 81 हज़ार महीने के हिसाब से मिला हो। लेकिन स्वच्छता श्रृंगार की पूरी राशि कमीशन खोरी की भेंट चढ़ चुकी है। भास्कर ने नगर के हर वार्ड के सार्वजनिक शौचालय तक पहुंचकर इन शौचालयों के वास्तविक हालातों का जायज़ा लिया। और लोगों को हो रही परेशानियों को करीब से जाना।

अम्बेडकर वार्ड में गंदगी का आलम
वार्ड क्रमांक 18 भगवान शिव के प्राचीन वीरेश्वर महादेव मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है। अम्बेडकर वार्ड के रहवासियों के लिए यहाँ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। शौचालय के आसपास गंदगी का आलम है। शौचालय सीट और दरवाजा टूटा हुआ है।
टिकरापारा में टंकी में जमी काई
वार्ड क्रमांक 20 टिकरापारा के नए मोहल्ले में टंकी में काई जमी हुई है। यहाँ भी शौचालय का सीट और दरवाजा टूटा हुआ है। बदबू की वजह से लोग शौचालय का उपयोग कम ही करते हैं। पुराने मोहल्ले में भी लगभग यही हालत है।
मोंगरा में शौचालय बना लेकिन सीट नहीं
वार्ड क्रमांक 03 मोंगरा में शौचालय तो बना है, लेकिन अधूरा है। सीट ही नहीं लगा है। तो भीतर शौचालय का उपयोग तो नहीं रहा। अलबत्ता बाहर ही उपयोग हो रहा है।

लालपुर में टूटा हुआ है सीट
वार्ड क्रमांक 10 लालपुर व वार्ड क्रमांक 11 धरमपुरा में भी सार्वजनिक शौचालय का सीट टूटा हुआ है। जिसकी वजह से गंदगी का आलम है। और लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
राजफैमिली वार्ड में लटका है ताला
वार्ड क्रमांक 04 राजफैमिली में सार्वजनिक शौचालय में ताला अटका हुआ है। इसे किसी ने भीतर से बंद किया है। जाहिर तौर पर इसका उपयोग भी नहीं हो रहा है। रख रखाव के अभाव में दरवाज़े में जंग लग रहा है।

बदहाली को दरकिनार कर कमीशनखोरी में ध्यान
पालिका का मूल काम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है,लेकिन मूल - भूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तो दूर स्वच्छता श्रृंगार की पूरी राशि निकालकर आपस में बाँट ली गई है। एक तरह से आम लोगों की परेशानी और नगर की बदहाली को दरकिनार कर कमीशन खोरी में ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
शिकायत आई तो कराएंगे जांच - जयप्रकाश साहू,, जॉइंट डायरेक्टर, नगरीय प्रशासन, दुर्ग
मामले पर नगरीय प्रशासन विभाग, दुर्ग के जॉइंट डायरेक्टर जयप्रकाश साहू ने उक्त मामले से अनभिज्ञता जताई। लेकिन कहा कि शिकायत आएगी तो जाँच किया जाएगा।
