रायपुर 00 भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं के भी नाम भी शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडे, पवन साय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे, गुहाराम अजगले, गुरु बाल दास साहब, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू जैसे नेताओं के नाम भी शामिल है। यह सभी नाम पहले चरण की कैंपेनिंग के लिए हैं।
इन BJP नेताओं का कार्यक्रम तय
भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों के चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 बड़ी सभाओं के आयोजन की तैयारी है। नरेंद्र मोदी रायपुर, रायगढ़ और बस्तर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सरगुजा और राजनांदगांव इलाके में प्रधानमंत्री की सभा हो सकती है।
• 20 अक्टूबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की नारायणपुर में जनसभा।
• 20 अक्टूबर: रेणुका सिंह की दंतेवाड़ा में जनसभा होगी (पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद आने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम कैंसिल हो गया)।
• 23 और 24 अक्टूबर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरगुजा संभाग में सभाएं।
• 25 और 26 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा।
• 28 अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ सकती हैं।
• 4 और 5 नवंबर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बस्तर और राजनांदगांव में जनसभाएं।
• बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 6 सभाएं छत्तीसगढ़ में करने की तैयारी है।
• सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी की रायपुर, भिलाई, सरगुजा में सभा की तैयारी की जा रही है।
बीजेपी की चुनावी सभाओं में छाएंगे ये मुद्दे
छत्तीसगढ़ में बीजेपी भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश में है। पार्टी के चुनावी मंचों पर स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के कोयला, रेत और शराब घोटाले की चर्चा करेंगे। शराबबंदी बड़ा मुद्दा होगा। कर्मचारियों का नियमितीकरण, प्रदेश में बेरोजगारों का मसला भी स्टार प्रचारकों की जुबान पर होगा। गौठान और किसानों के मामले में भी कांग्रेस को घेरने की तैयारी है।