×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मुख्यमंत्री से मिले जिला यादव समाज के पदाधिकारी Featured

खैरागढ़ 00 केसीजी जिला कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव एवं जिला के सभी पदाधिकारियो जिला के सभी सर्किल अध्यक्षो ने नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव से सौजन्य भेट मुलाकात किये जिसमें यादव समाज के नये  विकाश हेतु जिला यादव समाज के नये भवन के विषय में समाज के समस्याओं पर  यादव समाज के पदाधिकारियो ने अपनी बात रखी। मुख्य्मंत्री ने जल्द नये भवन बनाने की आश्वासन व यादव समाज के पदाधिकारियो के बीच यादव समाज के गंभीर समस्या पर विषतार पूर्वक चर्चा कर बात रखी। इस अवसर पर नवीन जिलाध्यक्ष केसीजी चंद्रशेखर यादव,उपाध्यक्ष सियाराम यादव, महामंत्री अमर यादव, सचिव बसंत यादव, युवा उपाध्यक्ष मनोज यादव, झुनू यादव, समारु यादव, दुखवा यादव, श्री राम यादव, छोटू यादव, पंचू यादव, आत्मा राम यादव, कृष्णा यादव, पंचराम यादव, बहल यादव, चित्रसेन यादव, प्रकाश यादव, नरेश यादव, फागु यादव, संतोष यादव, छबि लाल यादव, टेकेंद्र भारती, , आशाराम यादव, शिवनन्दन यादव, रामाधार यादव अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।


गौठानों में यादवों को मिले 


समाज की ओर से चद्रशेखर यादव ने मांग की कि गौठान में यादवो की 25% यादव को प्राथमिकता मिले,प्रत्येक गांव के एक चरवाहों का 5000 मानदेय सुनिश्चित हो

गहरा जाति को पिछड़ा वर्ग के सूची में शामिल किया जाए,जंगल क्षेत्रों में ठेठवारों के लिए चरागन की भूमि मे जंगल विभाग के आतंक से मुक्त हो, केसीजी जिले के लिए सर्व सुविधा युक्त छात्रावास व यादव भवन हेतु 50 लाख सहित अन्य मांग रखी।


यादव समाज के लोग सीधे और सरल - अमरजीत सिंह भगत,प्रभारी मंत्री


इस दौरान प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा की  यादव समाज का इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भगवान श्री कृष्ण जिन्होंने गीता जैसा महान ग्रंथ इस दुनिया को दिया, यादव समाज उनके वंशज हैं। उन्होंने कहा कि यादव समाज का प्रेम और सौहार्द्र से खैरागढ़ और पूरे प्रदेश की उन्नति और प्रगति में सहयोग बना रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश वासियों की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यादव समाज का नाम लेते ही सीधे सरल व्यक्तित्व की याद आती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी और यादव समाज में बेहद समानता है, दोनों ही वनों से जुड़े हुए हैं। आदिकाल की बात हो या आज की, हमेशा से ही इन्होंने अपना लोहा मनवाया है।


गोधन न्याय योजना का हो रहा गोपालकों को लाभ - रामकुमार यादव,विधायक


चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा की यादव सामाज के कारण ही आज मै विधायक बना हूँ, मै इस समाज का आजीवन ऋणी रहूंगा जिनके कारण मुझे अपने विधानसभा मे जनता और समाज का सेवा करने का सौभाग्य मिला और आगे यह भी कहा की जब मुझे समाज याद करेगी मै यथा संभव दौड़े चला आऊंगा। यादव समाज गौ-माता के सेवक रहे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन भी गोधन न्याय योजना और नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी जैसी योजनाओं के माध्यम से गौ सेवा कर रही है। इन योजनाओं से गौपालकों को भी फायदा हो रहा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 30 July 2023 20:19

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.