ख़ैरागढ़ 00 संयुक्त जांच दल की जांच में सामने पीडब्लूडी सड़क पेंच रिपेयर घोटाले का मामला ठंडे बस्ते में जाता नज़र आ रहा है। क्योंकि जांच दल के अध्यक्षरहे ख़ैरागढ़ एसडीएम प्रकाश राजपूत दोषियों के जवाब मिलने की बात तो कर रहे हैं। लेकिन जवाब के कार्यवाही किस दिशा में जा रही है। यह साफ नहीं कर पारहे हैं। दरअसल मामले लोकनिर्माण विभाग ई ई,एसडीओ से लेकर सब इंजीनियर तक शामिल हैं। चूंकि ई.ई. पीडब्लूडी के ई एन सी लेवल के अधिकारियों के प्रतिजवाबदेह हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कार्यवाही भी अब पीडब्लूडी के आला अधिकारियों ही करेंगें। हालांकि जिला कार्यालय में शिकायतों और उसके बाद नहोने वाली कार्यवाही को लेकर अब प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
जिला प्रशासन से नहीं बैठ रही पीडब्लूडी के अधिकारियों की पटरी
जिला प्रशासन और पीडब्लूडी के अधिकारियों के बीच जिला निर्माण के बाद से ही पटरी नहीं बैठ रही है। पीडब्लूडी के ई ई,एसडीओ,सब इंजीनियर स्तर केअधिकारी आम तौर पर जिला कार्यालय में होने वाली समीक्षा बैठकों से गायब रहते हैं। जिसके चलते जन समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है।
कर रहे हैं अवलोकन - प्रकाश राजपूत,एसडीएम
मामले में एसडीएम प्रकाश राजपूत ने एक बार फिर कहा कि मामले जवाब आया है। अब अवलोकन कर रहे हैं।