खैरागढ़. 1 नवंबर को राज्य स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय खैरागढ़ में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधायक यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। कलेक्टर डॉ. सोनकर ने बताया कि राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा 1 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। अधिकारियों को राज्योत्सव में लगने वाले छायाचित्र प्रदर्शनी व स्टॉल की जानकारी ली। बैठक में एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत सुनील शर्मा डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी , रेणुका रात्रे, टंकेश्वर साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
लगाई जाएगी प्रदर्शनी
शहर के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में विभिन्न विभागों की विकास गतिविधियों और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर एक दिवसीय राज्योत्सव की तैयारी संबंध में दिशानिर्देश दिए।