×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

ख़बर पढ़कर अध्यक्ष नवाज़ की सहकारी बैंक में धमक Featured

 
कहा - प्रदेश में किसान हितैषी सरकार,कोताही बर्दाश्त नहीं
 
ख़ैरागढ़. सहकारी बैंक की अव्यवस्था को लेकर रागनीति में प्रकाशित खबरों के बाद ख़ैरागढ़ पहुंचें जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज़ खान ने दो टूक कहा कि किसानों को मिलने वाली सुविधा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ब्रांच मैनेजर को ताकीद करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की हितैषी सरकार हैं,और किसान पुत्र भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों के लिये सरकार पूरे समर्पित भाव से काम कर रही हैं। ऐसे में बैंक पहुंच रहे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खान ने कहा कि बैंक की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त होगी।मुख्यालय में संचालित जिला सहकारी बैंक में किसानों सहित आम उपभोक्ताओं व यातायात को लेकर नागरिकों को हो रही परेशानियों की खबर को लेकर शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने खैरागढ़ पहुंचकर बैंक परिसर में पत्रवार्ता को संबोधित किया । 
 
मांगे सुझाव
 
मीडियाकर्मियों व नागरिकों से वार्ता में सुझाव भी मांगे । क्षेत्र में हो रही खाद की कालाबजारी रोकने के लिये कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये और कहा कि खैरागढ़ के सजग पत्रकार व जुझारू किसान भाई कालाबाजारी रोकने उनकी मदद करें। सहकारी बैंक के बतौर अध्यक्ष नवाज खान ने स्पष्ट किया कि जहां भी खाद की कालाबजारी की पुख्ता जानकारी सामने आयेगी फौरन कार्यवाही कराई जायेगी |
 
 
कर्मचारियों की कमी,पिछली सरकार ने नहीं की भर्ती
 
वार्ता में उन्होंने बताया कि वे मिडिया में खबरों को संज्ञान में लेकर ही यहां वार्ता के माध्यम से किसानों की समस्या का समाधान ढूंढने आये हैं। खैरागढ़ सहकारी बैंक अंचल के सबसे बड़े बैंक में से एक हैं। और यहां लगभग 20 हजार उपभोक्ता किसान भाईयों का खाता हैं। वर्तमान में न्याय योजनाओं की राशि के अंतरण सहित खाद बीज के लिये किसान भाई बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 हजार खाताधारकों के लिये केवल 5 कर्मचारी हैं और रोज 5 सौ से 1 हजार किसानों का यहां लेन-देन हो रहा हैं, शासन स्तर पर बीते 14 साल से भर्ती नहीं होने के कारण बैंको में कर्मचारियों की कमी हैं। जिसके लिये शासन स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया आने वाले दिनों में पूर्ण कर ली जायेगी और पर्याप्त कर्मचारी होंगे तो बैंक में व्यवस्था भी दुरुस्त हो जायेगी। बैंक में भर्ती के लिये नया सेवा नियम की भी उन्होंने जानकारी दी।
 
सभी समितियों में होगी पेयजल की व्यवस्था
 
क्षेत्र की 18 समितियों में होगी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त वार्ता के क्षेत्र में संचालित सभी 18 समितियों में पेयजल व्यवस्था को लेकर पूछे गये प्रश्र के बाद बैंक जिला अध्यक्ष खान ने शाखा प्रबंधक गीतिका सिंह को सभी समितियों में शीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया और कहा कि किसानों के लिये समितियों में छांव व बैठक की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे, आने वाले दिनों में वे स्वयं प्रत्येक समिति का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे वहीं सहकारी बैंक के सामने हो रही पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त करने उन्होंने निर्देश दिया।
 
 
खाद संकट के लिए मोदी सरकार ज़िम्मेदार
 
खाद संकट के लिये केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार वार्ता में खान ने बीते दो साल से प्रदेश में हो रही खाद की समस्या के लिये केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि खाद के निर्माण और आपूर्ति का काम केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्रालय नई दिल्ली का काम हैं, किसी भी राज् य में रासायनिक उर्वरक बनाने और उसके वितरण का अधिकार नहीं हैं और इसी मजबूरी का फायदा उठाकर केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। बावजूद इसके प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को खाद मुहैया कराने पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं। खान ने बताया कि शासन स्तर पर उनकी खाद कंपनियों के संचालकों से चर्चा हुई हैं जिसके बाद डीएपी और पोटाश की कमी को दूर करने प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, डबल लॉक में शीघ्र ही खाद का लॉट पहुंच जायेगा और समितियों से खाद का भंडारण उपरांत वितरण भी शुरू हो जायेगा।
 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 04 June 2022 12:24

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.