
ख़ैरागढ़. जिला प्रशासन राजनांदगाव के निर्देश व उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं राजनांदगाव के मार्गदर्शन में खैरागढ़ के पशु चिकित्सक डॉ तुषान्त रामटेके एवं अधीनस्थ मैदानी स्तर के पशु औषधालय के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियो द्वारा बरसात के पूर्व(पहले) पशुओ(गाय व भैंस) में बीमारि की रोकथाम के लिये गलघोंटू रोग व बकरियों में एंटरोटोक्सिमिया रोग से बचाने हेतु सघन टीकाकरण अभियान सभी ग्रामो में किया जा रहा है पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामटेके का कहना है कि पशुओं में लगने वाला यह जीवाणु जनित रोग संक्रमित है और तेजी से फैलता है, इसलिए सभी ग्राम के पशुुओ व बकरियों को इस बीमारी से बचाने के लिये पशु पालको को अपने छोटे बड़े पशुओ में टीका करण कराने की अपील किऐ है।आज ग्राम पंचायत पांडादाह व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में गौ माताओं को टीकाकरण किया गया।