
ख़ैरागढ़ - छुईखदान - गंडई. जनपद पंचायत खैरागढ़ के सभी 114 ग्राम पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सचिवों का दिनांक 20/05/2022 को बैठक सह कार्यशाला जनपद पंचायत के सभा कक्ष में दो पाली में आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम पंचायत में क्लब के चयनित अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शासन की महत्वपूर्ण योजना राजीव युवा मितान क्लब के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ ने सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के बाद राजीव युवा मितान क्लब गठन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण पूंजी है, राज्य के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए युवाओं को संगठित कर उनसे शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना, समाज के प्रदेश की सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामाजिक नेतृत्व प्रदान करते हुए आर्थिक विकास की गतिविधियों में प्रभावी रूप से भाग लेकर *गड़बो नवा छत्तीसगढ़* मुहिम के साक्षी बनाना, समाज के इन युवाओं को स्वालंबन, क्षमता विकास कुपोषण को दूर करने, सामाजिक असमानता कुरूतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वच्छता अभियान से जुड़ने एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने के साथ शिक्षा व खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज स्थापना की करने, युवाओं में खेल शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी जी के आदर्श का प्रचार प्रसार करने एवं ग्राम सुराज की परिकल्पना को पूर्ण करते हुए भागीदारी निभाने इन सभी उद्देश्य को लक्ष्य बनाकर काम करने हेतु निर्देशित करते हुए क्लब के अध्यक्ष सचिव के साथ सदस्यों का आचार संहिता पर चर्चा किया गया। जिसमें सभी सदस्यों को सर्वसमिति से कार्य करने सभी सदस्यों के अनुशासित रहने, अपनी सीमाओं का ध्यान रखना, सबसे महत्वपूर्ण क्लब के सभी सदस्यों को बोलने की शैली का विकास करने, वेशभूषा बॉडी लैंग्वेज व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देकर विकास के कार्यों में भूमिका निभाने की बात कही गयी।

इसके साथ ही स्वच्छता हेतु ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार करने एवं अध्यक्ष सचिव सदा अपने आचरण अच्छा रखने, किसी प्रकार से वाद विवाद से दूर रहने हेतु मार्गदर्शन के साथ सामाजिक बुराइयों से बचना एवं नशा जुआ सट्टा से दूरी बनाकर हर संभव समाज को एक नई दिशा देते हुए क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान किया गया। बैठक में ग्राम के सेवा एवं श्रेष्ठ युवा बनने के बहुत सारे विचार प्रदान किए गए। आगामी समय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जानकारी दिया गया कि हर मितान क्लब को प्रमुख रूप से खेल गतिविधि, सामाजिक गतिविधि, खेल जिसमें कबड्डी, खो-खो, योगा, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल से जुड़ी गतिविधियों एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन करने, सामाजिक गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम योजना प्रबंधन कौशल जैसी सामाजिक गतिविधि कार्यक्रमों को ग्राम स्तर पर संचालन करने की बात कही गयी। इसमें प्लास्टिक मुक्त अभियान, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, बच्चों में खेल की रुचि, स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति शाला त्यागि बच्चों को प्रोत्साहित कर स्कूल एवं नियंत्रण व पोषण अभियान जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही गई। बैठक में जागरूकता कार्यक्रम के तहत रक्तदान नशा मुक्ति व शराब मुक्त अभियान से संबंधित चार प्रसार करने का जोर दिया गया। युवा मितान क्लब को शासन की समस्त योजनाओं को ग्राम स्तर पर कार्यान्वित कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा माध्यम बताया। सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत सांस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन, सामाजिक सक्रिय भागीदारी एवं पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने हेतु सांस्कृतिक गतिविधि जैसे हरेली तिहार बिगड़ी तीजा पोला बैल दौड़ आयोजनों को बढ़ावा देने के संबंध में बात रखी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ ने क्लब को हर तिमाही ₹25000 प्रदान किये जाने जो अनुभाग स्तर से सीधे क्लब के खाते में जमा किया जाने की बात बताई गयी। जिसे शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियों में निर्धारित अनुपात में व्यय किया जाना है। *जनपद पंचायत के पंचायत निरीक्षक सी.डी दुबे* ने जानकारी दी है कि कैसे ग्राम पंचायत की ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर मितान क्लब को नई ऊंचाई की ओर ले जाने के लिए बात रखें।

कार्यक्रम के अंतिम में उपस्थित प्रतिभागियों से कार्यक्रम के संबंध में विचार देखने का मौका दिया गया जिसमें
गोविंद साहू चारभाठा ने बताया कि मितान क्लब का गठन बहुत बढ़िया है और आज बैठक के माध्यम से हम सभी को बहुत सारी जानकारी मिला साथ ही उनके द्वारा मांग किया गया कि आगामी समय में पंचायती राज एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी बैठक या प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान की जावे ताकि उन्हें कार्य करने में आसानी हो।

ममता - पंचायत बढ़ईटोला ने बताया कि आगे बढ़ने के लिए आज की इस बैठक में प्रेरणा मिली व एसडीएम सर के द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण एवं मोटिवेशनल रही।
