×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

शिक्षकों का हुआ सम्मान,पढ़ाई तुंहर द्वार में नायक का सम्मान Featured

 

खैरागढ़. पढई तुहर दुआर 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को विकासखण्ड खैरागढ में सम्मानित किया गया । विकासखण्ड खैरागढ से चार शिक्षको को सम्मानित किया गया ।शिक्षको ने कोरोना काल में भी पढई तुहर दुआर 2.0 के अंतर्गत विभिन्न नवाचार के माध्यम से बच्चों के साथ पढाई जारी रखा ।कोरोना संक्रमण के समय जब शाला बंद था तब आनलाईन क्लास पारा ,मुहल्ला क्लास व समग्र शिक्षा के तहत 15 दिवस बस्ताविहीन कार्यक्रम, सौ दिन सौ कहानी, अँगना में शिक्षा ,खिलौना निर्माण इत्यादि विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से वे निः स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते रहे जिसके लिए सभी शिक्षको को राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पढई तुहर दुआर में हमारे नायक का स्थान भी मिला ।

 

विभाग ने दी शुभकामना

 

 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड स्तर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कोविड- 19 का पालन करते हुए तहसीलदार प्रीतम साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य ,बी.आर.सी. भगत सिंह ठाकुर, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डालेन्द्र देवांगन सम्मानित करते हुए सभी शिक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  

 

ये शिक्षक हुए सम्मानित 

 

अजय सिंह राजपूत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दपका, श्री मती विभा पाटकर शासकीय हाई स्कूल बढईटोला, श्री रुपेश कुमार देशमुख प्राथमिक शाला मुंहडबरी, श्री दिलीप वर्मा प्राथमिक शाला लिमतरा को सम्मानित किया गया।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 27 January 2022 19:55

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.