खैरागढ़. जिला निर्माण के लिए युवाओं की नई टीम मैदान में उतर चुकी है। जिसमें छात्रनेता से लेकर समाजसेवी भी शामिल हैं। एसडीएम से मिलकर इन सभी ने क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुवात कर दी है। भूख हड़ताल में बैठने वालों में भाजपा मीडिया प्रभारी राजू यदु,समाजसेवी शमशुल होदा खान,पूर्व छात्र नेता नरेंद्र सोनी,बौद्ध समाज के प्रमुख उत्तम बागड़े,करनी सेना की शिवानी परिहार सहित अन्य शामिल हैं। बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष बकायदा इसकी विधिवत शुरुवात की गई है।
सालों से चल रहा संघर्ष
जिला निर्माण को लेकर खैरागढ़ वासी बीते कई वर्षों से सतत संघर्ष रत हैं। 2012 - 13 में पत्रकार संघ,अधिवक्ता संघ,व्यापारी संघ ने मिलकर 7 दिनों का आंदोलन किया था। जिसके प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर पहुंचकर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर जिला बनाने की माँग को सामने भी रखा था। और डॉ.रमन सिंह ने जिला बनाने का आश्वासन भी दिया था।
4 जिलों के निर्माण की मांग से बन रही संभावना
जिसके बाद 2016 में भी संघर्ष की शुरुवात हुई थी। इस तरह जिला निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कई वर्षों से सतत जारी है। 4 जिलों के निर्माण की संभावना को देखते हुए एक बार फिर सामूहिक रूप से निर्माण की मांग को उठाया जा रहा है।