शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में सत्र 2021 की शाला प्रबन्धन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सैय्यद अलताफ आलम (अधिवक्ता)ने की। बैठक में सत्र 2020-2021 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शाला को प्राप्त अनुदान राशि से किए गए व्यय विवरण मद प्रभारी व्याख्याता कुणाल टंडन, प्रस्तुत किया गया ।
शाला अन्य मदो से किए कार्य का व्यय,शाला में प्रवेश प्रक्रिया ,2020-2021 की 10 वीं एवम् 12 वीं की परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई ।पूर्व माध्यमिक कन्या शाला परिसर में निर्मित कांप्लेक्स किराया अनुबन्धों के सम्बन्ध चर्चा की गई ।किरायदारों को नोटिस जारी कर उनके पक्ष जानने का निर्णय लिया गया ।शाला विकास समिति की आय व्यय का विवरण मद प्रभारी किशोर यादव ने रखा ।बैठक में शाला प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य जफर हुसैन खान ,श्री मती शीला रानी महोबे शाला के अधोसरंचना के विकास एवम् शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु अपने अपने विचार रखे।
नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने पर प्राचार्य ने दिया ज़ोर
शाला की प्राचार्य डॉ साधना अग्रवाल ने 10 वीं एवम् 12 वीं की पाक्षिक /मासिक ईएसैमेंट के माध्यम से मूल्यांकन करने ,नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा देने एवम् अनुपस्थित छात्राओं से सम्पर्क कर अध्ययन अध्यापन से जोड़ने की कार्य योजना बताई ।2020-2021 की आय व्यय के विभिन्न बिदुओ को विस्तृत रूप से समिति के समक्ष रखे एवम् अनुमोदन हेतु समिति के सदस्यों से आग्रह किया ।
आय व्यय का किया गया अनुमोदन
समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से आय- व्यय का अनुमोदन किया । अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों श्री मती श्रद्धा अग्रवाल,अंजुलता धुर्वे गंगा भिमते ,उषा निषाद रेशमा सोलंकी उपस्थित रहे । संस्था के समस्त व्याख्याता /शिक्षक/शिक्षीकाएं यथा कमलेश्वर सिंह , कन्हैया पटेल, कुणाल टंडन , गिरिवर कोसरे ,श्रीमती तारा सिंह , गुंजन सिंह ,श्रीमती विनीता सिंह , नैना देवांगन श्रीमती खुम वर्मा ,अखिलेश श्रीवास्तव , किशोर यादव ,श्री उमेंद खरे , मुकेश भुआर्य्य सुश्री शीला सिंह , डॉ विभास पाठक ,श्री मती नीलू सिंह ,श्रीमती तृप्ति दसरिया, एवम् श्रीमती उत्तरा साहू आदि उपस्थित रहें ।