रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 67नए कोरोना मरीज मिले, अलग-अलग जिलों से नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसमेंकोरबा जिले से 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 09, बिलासपुर से 08, कवर्धा से 05, रायपुर से 04, दुर्ग व बलरामपुर 03-03, दंतेवाड़ा से 02, कोरिया से 01 मरीज शामिल है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 875 पर पहुंच गई।
आंकड़ों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक 1512 कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें से 637 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और डिस्चार्ज कर दिए गए जबकि एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 875 पर पहुंच चुका है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।