×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मुख्यमंत्री बघेल ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से की अपील: मुख्यमंत्री सहायता कोष में करें पुनः सहयोग Featured

By June 09, 2020 449 0

रायपुर, 9 जून 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कार्यरत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के इस संकट में जरूरतमंदों और पीड़ितों की सहायता के लिए पूर्व की तरह आगे भी सहयोग राशि प्रदान करें। श्री बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई सहयोग राशि से इस संकटकाल में जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है। उन्होंने सभी से पुनः अपील की है कि संकट की इस घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों, जरूरतमंदों और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर पूर्व की तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष में और सहयोग राशि प्रदान करें।   

यह भी पढ़ें :रायपुर : उरला थाना प्रभारी ने लोगों को बेरहमी से पीटा,वीडियो हुआ वायरल, सीएम बघेल ने कहा - उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों, औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित आमजनों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, IFSC CODE: SBIN0004286  पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी- cgcmrelieffund@sbi  पर आॅनलाइन भी सहयोग राशि जमा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें :भूकंप से हिली जम्मू कश्मीर, देखिए तीव्रता

 भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को आज रायपुर पुलिस के समक्ष पेश होना था, पात्रा ने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पेश कर पेशी के लिए असमर्थता जताई

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.