रायपुर : मामला बीते दिन का है हिंदुस्तान टाइम्स के सदस्य रितेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें एक पुलिस वाला लोगों को बेरहमी से पीट रहा था वीडियो पोस्ट करते हुए रितेश मिश्रा ने लिखा:
यह रायपुर में हो रहा है? कौन है यह व्यक्ति? इसे किसने अधिकार दिया लोगों को इस तरह बेरहमी से पीटने का?
ऐसी बातें लिखते हुए उन्होंने आईपीएस डीएम अवस्थी (डीजीपी) को भी टैग किया।
वीडियो के सामने आने के बाद इस वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया और कहा यह अमानवीय है और स्वीकार्य नहीं है। विभागीय जांच का गठन किया गया है और उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक और वीडियो सामने आई। जिसमें महिला और एक युवक सड़क पर जा रहे थे, महिला के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए अधिकारी वीडियो में दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि यह रायपुर के उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने आदेश जारी किया अब इस वीडियो वाले उरला टीआई नितिन उपाध्याय को दूसरी जगह भेज दिया गया है। अब उरला में नए थाना प्रभारी अमित तिवारी को पदस्थ किया गया।
यह भी पढ़ें :भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को आज रायपुर पुलिस के समक्ष पेश होना था, पात्रा ने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पेश कर पेशी के लिए असमर्थता जताई
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।