The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
रायपुर : मामला बीते दिन का है हिंदुस्तान टाइम्स के सदस्य रितेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें एक पुलिस वाला लोगों को बेरहमी से पीट रहा था वीडियो पोस्ट करते हुए रितेश मिश्रा ने लिखा:
यह रायपुर में हो रहा है? कौन है यह व्यक्ति? इसे किसने अधिकार दिया लोगों को इस तरह बेरहमी से पीटने का?
ऐसी बातें लिखते हुए उन्होंने आईपीएस डीएम अवस्थी (डीजीपी) को भी टैग किया।
This is inhuman and not acceptable.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2020
Departmental enquiry has been constituted and he has been sent on leave. https://t.co/jLXxxCkApu
वीडियो के सामने आने के बाद इस वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया और कहा यह अमानवीय है और स्वीकार्य नहीं है। विभागीय जांच का गठन किया गया है और उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक और वीडियो सामने आई। जिसमें महिला और एक युवक सड़क पर जा रहे थे, महिला के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए अधिकारी वीडियो में दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि यह रायपुर के उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय है।
नौकरी से निकालना चाहिए ऐसे अधिकारी को pic.twitter.com/LwNEqyfDbh
— Washim Khan (@WashimK73607323) June 8, 2020
जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने आदेश जारी किया अब इस वीडियो वाले उरला टीआई नितिन उपाध्याय को दूसरी जगह भेज दिया गया है। अब उरला में नए थाना प्रभारी अमित तिवारी को पदस्थ किया गया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।