छत्तीसगढ़ में अब कुल 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है तीसरी मौत एक महिला की है जो 1 जून को कोरोना संक्रमित होने की वजह से एम्स अस्पताल में भर्ती कराई गई थी अस्पताल प्रबंधन द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती ही गई। जिसके बाद 5 जून की रात लगभग 9:45 को महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला सिर्फ 19 वर्ष की थी।
बताते चलें कि सरकारी रिकॉर्ड में आंकड़ा 3 मौतों का ही बताया जा रहा है हालाकी एक और मौत भी हुई थी। पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 880 कोरोना मरीज पाए गए जिनमें 231 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करके घर भेज दिया गया है। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है एक्टिव केस की बात की जाए तो 667 हो चुकी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।