- छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यालयों का संचालन अब पचास फीसदी अधिकारियों-कर्मचारियों से
- इसके पूर्व लाॅकडाउन अवधि में कार्यालय संचालन के लिए एक तिहाई अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति की गई थी निर्धारित
- राज्य शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर 19 मई 2020 राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन अवधि में राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासकीय ईकाइयों तथा कार्यालय में 50 फीसदी अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है।
यह भी पढ़े :21 मई को छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ, किसानों के खातों में 5700 करोड़ रूपए की राशि
इसके पूर्व राज्य शासन ने लाॅकडाउन अवधि में कार्यालय संचालन के लिए एक तिहाई अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर रोस्टर के माध्यम से ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए थे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से आज जारी पत्र में राज्य के सभी विभागों के भारसाधक सचिव, सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों और सभी विभागाघ्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है ।
यह भी पढ़े :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।