ख़ैरागढ़ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
ख़ैरागढ़ 00 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व खंड संघ चालक व वरिष्ठ अधिवक्ता गौतमचंद मुणोत को जैन मुक्तिधाम पहुंचकर सांसद संतोष पांडे ने श्रद्धांजलि दी।सांसद पांडे ने कहा कि स्व.गौतमचंद मुणोत एक सच्चे स्वयंसेवक थे। वे अंतिम समय तक संघ की शाखाओं में जाते रहे। उनके विचारों में राष्ट्रवाद की अमिट छाप थी। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि अपने वकालत के पेशे के साथ ही उन्होंने प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में शिक्षा जगत को भी अपना योगदान दिया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, राकेश गुप्ता,लक्ष्मीचंद आहूजा सहित अन्यजनों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार रात्रि हुआ निधन
संघ पूर्व खंड संघ चालक गौतमचंद मुणोत का शुक्रवार रात्रि 10:30 बज़े निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। वे इंदिरा कला संगीत विवि के पूर्व कुलपति स्व.गुलाबचंद जैन के पुत्र थे। वे अपने पीछे पुत्र नितेंद्र मुणोत,नीलेश मुणोत सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। अंतिम यात्रा में उनके निज निवास बक्शी मार्ग से निकलकर जैन मुक्तिधाम पहुंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक कोमल जंघेल,घम्मन साहू सहित नगर के गणमान्य नागरिक व जैन समाज कमलेश गिड़िया,अजय जैन,नरेंद्र जैन,घेवर कोठारी,मनोज गिड़िया,अजय जैन सहित अन्य मौजूद रहे।