खैरागढ़ 00 ठंड के दिन शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस चोरों की सुराग नहीं पा रही है और चोर चोरी करके मौज उड़ा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके और शासकीय संस्थानो को अपना निशाना बना रही है।
मामला 1: बाइक चोर सक्रिय खैरागढ भी सुरक्षित नहीं
शहर में स्थित नया गार्डन में 3 दिसम्बर की शाम 6 बजे खैरागढ़ निवासी हुसैन घुमने गया था. हुसैन अपने लिवो होण्ड़ा बाइक क्रमांक सीजी 08 एए 1067 को गार्डन के बाहर रोड किनारे पार्किंग में खड़ी कर गार्डन अन्दर घुमाने चला गया. जब हुसैन घुमकर बाहर आया तो जहां बाइक खड़ा किया था वहां नजर नहीं आया जिससे हुसैन अचंभित हो गया. आस-पास पता करने लगा लेकिन बाइक नहीं मिला. हुसैन बाइक चोरी की बात को अपनी दादी फरीदा बानो को बताया जिसके बाद फरीदा बानो ने खैरागढ़ थाना पहुंच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।
मामला 2 : पुराने बर्तन को नए बनाने आयी महिला ने कर दी हजारों की चोरी
खैरागढ़ थाने पंहुच कर बढ़ईटोला निवासी रमला वर्मा पति रेखू वर्मा ने रिर्पोट दर्ज कराया कि 6 दिसम्बर बुधवार को पानी गिरने की वजह से धर में अकेली थी. गांव में एक महिला 4 माह के बच्चे पकड़ कर टुटे फूटे बर्तन को बनाने व नया बदली करने की आवाज दे रहीं थी. रमला भी पुराने बर्तन बेचने की लालच में महिला के पास पहुंची और महिला के हाथ में 4 माह के बच्चे को देखकर तरस खा कर उसे अपने घर में बुलाकर पुराने बर्तन निकालने पटाव में चढ़ गई और पुराने बर्तन ढुंढने लगी. पुराने बर्तन ढुढंने के में 15 मिनट लग गया इस बीच घर सुनसान था. आरोपी महिला ने मौके देखकर कमरा में रखे आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने का गेंहू दाना, एक जोड़ी सोने का खिनवा, एक नग सोने का पत्ती, एक जोड़ी चांदी का पैरपट्टी चोरी कर लिया. जिसके संबंध में आसपास पतासाजी किया लेकिन कोई पता नही चला है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाप धारा 380 और 454 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
मामला 3 : अतरिया में चोर दिनदहाड़े उठा ले गये बाइक
बाजार अतारिया में दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अछोली निवासी तखतराम वर्मा पिता स्व. खोमलाल वर्मा ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराया कि 2 दिसम्बर शनिवार को साग सब्जी खरीदी करने छोटा भाई प्रेमलाल बाइक क्रमांक सीजी 04 सीक्यू 4289 में सवार होकर अतरिया गया था. बाजार चौक में बाइक को रखकर खरीद रहा था. 15 मिनट बाद सब्जी खरीद कर बाइक रखें हुये स्थान पर पंहुचा तो बाइक गायब था. प्रेमलाल ने आस- पास पूछताछ किया लेकिन बाइक नही मिला. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश में जूटा हुआ हैं।
मामला 4 : पिपरिया में चोर ताला तोड़ ले गये सोने किमती समान
थाना से महज 3 किमी बसे गांव पिपरिया में भी चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. गैंदसिंग निषाद पिता दशरू निषाद उम्र 33 वर्ष ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराया कि 4 दिसम्बर सोमवार को अज्ञात चारो द्वारा घर में घुसकर आलमारी की ताला तोड़कर आलमारी में रखें सोने की पत्ती, सोने की फुल्ली, चांदी का पैरपटटी 03 जोडी, चांदी का बिछिया 03 जोडी एवं नगदी रकम 30000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया हैं. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाप धारा 380 और 454 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
मामला 5 : आंगनबाड़ी से चोरी कर लिये गैस सिलेन्डर
क्षेत्र के बघमर्रा और कामठा आंगनबाड़ी से अज्ञात चोरो ने आंगनबाडी केन्द्र में रखें गैस सिलेन्डर को चोरी कर लिया गया हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 8 दिसम्बर शुक्रवार को आंगनबाड़ी बंद कर कार्यकर्ता और सहायिका आंगबाड़ी को बंद कर के आ गये थे. शनिवार को आंगनबाडी खोलने कार्यकर्ता पंहुची तो आंगनबाड़ी का ताला टुटा हुआ मिला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्दर पंहुची देखा कि खाना बनाने में उपयोग होने बवाली गैस सिलेन्डर गायब हैं. जिसकी जालबांधा चौकी में रिर्पोट दर्ज कराया गया. रिर्पोट के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाप पुलिस ने धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
मामला 6 : कुलीकसा में भी चोरी की घटना, क्षेत्र में डर का माहौल
कुलीकसा निवासी प्रदीप वर्मा पिता सुमरन वर्मा ने छुईखदान थाना पहुंच कर रिर्पोट दर्ज कराया कि शुक्रवार को खेती किसानी के काम से खेत गए थे और बच्चे पढ़ने स्कूल गए हुये थे शाम 5 बजे को जब स्कूल पढ़ने गए बच्चें घर आये तो देखा कि धर का ताला टुटा हुआ हैं. बच्चों ने अपने पिता प्रदीप वर्मा को फोन किया और घटना की जानकारी दी. प्रदीप जब घर पंहुचा तो देख कि कमरा मे रखे गोदरेज को तोड़कर गोदरेज मे रखे नगदी 42,000 रूपये एवं चांदी के दो जोड़ी पैरपटटी करीबन 26 तोला कीमती करीबन 7800 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380 और 454 के तहत मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में पुलिस जुटा हुआ हैं।
मामला 7: शराब भट्टी से उठा ले गये बाइक, शराब शौकिन परेशान
शराब पीने गए शराब शौकिन भी चोरी की घटना से परेषान हैं. छुईखदान देशी शराब भटठी के पास से 1 दिसम्बर शुक्रवार को बाइक चोरो ने शराब पीने आये व्यक्ति की बाइक चोरी कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुढानभाठ निवासी डोमार सिंह चंदेल अपने बाइक बाक्सर सीजी 08 जेड ई 1233 में शराब लेने देषी शराब भट्टी पहुंचा था. शराब भट्टी भीड़ होने की वजह से शराब लेने में समय हो गया. जब शराब लेकर डोमार सिंह अपने बाइक पास पहंुचा तो बाइक उस स्थान पर नहीं था. पतासाजी करने पर भी नहीं मिला. पुलिस ने षिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
मामला 8 : साल्हेकला स्कूल से चोरों ने चोरी कर ले गए हजारों का समान
छुईखदान विकास खंड अंतर्गत आने वाले साल्हेवारा स्कूल में अज्ञात चोरो ने कार्यालय एवं भौतिकी प्रयोगशाला ताला तोड़ कर कम्प्यूटर, दो नग सीपीयू , डीव्हीआर कैमरा, वाई फाई, फोटो कापी मशीन दो नग, ब्लूटूथ बाक्स एवं माइक्रोफोन, कुलर पंखा, गैस टंकी इण्डेन, टेबल क्लाथ रेग्जीन रंग ग्रे व ब्राउन पांच नग, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. अज्ञात चोरो के खिलाप पुलिस ने धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
एसडीओपी लालचंद मोहिले ने बताया कि पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। सुनसान इलाकों में भी पेट्रोलिंग तेज़ होगी। रात में संदिग्धों से पूछताछ करने कहा गया है।