विशेष : सिंह राशि वालों के लिए भी आज का दिनअच्छा है. वृश्चिक राशि वालों के लिए धन लाभ की दृष्टिकोण से आज समय ठीक रहेगा. .
मेष : संबंधों द्वारा धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. आपको अपने बिज़नेस पार्टनर द्वारा प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलेगा. क्रियात्मक कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी.
वृषभ : धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कम्युनिकेशन या ईमेल या फिर टेक्नोलॉजी सेक्टर में विशेषरूप से लाभ मिलेगा. आपकी प्लानिंग को सराहा जाएगा. धन से जुड़ी आपकी तमाम समस्याएं दूर होती हुई नज़र आ रही हैं.
मिथुन : ये समय है आपको भाग्य द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त करने का. किसी भी प्रकार के कार्य को और आर्थिक तरक्की पाने के लिए आपको अध्यात्म की ज़रूरत होगी. आपको थोड़ी से मेहनत करने की जरूरत है, आपका कार्य पूरा होगा.
कर्क : इस समय भाग्य आपका भी साथ दे रहा है. गुप्त धन की प्राप्ति होगी या फिर अंजान सपोर्ट आपको मिलेगा. जो आपके जीवन में बहुत आराम लेकर आएगा. किसी महिला द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा.
सिंह :
आज का दिन आपके लिए अच्छा है. परिवार की घर परिवार की खूबसूरती से जुड़ा कोई अहम निर्णय लेंगे. आज के दिन विशेष तौर पर यह ध्यान रखने का है कि कहीं कोई बात मन में न चुभ जाए.
कन्या :
इस समय आपको तालमेल और पार्टनरशिप द्वारा लाभ मिलेगा. वहीं, थोड़ी से दूरी या मन में खिन्नता आ सकती है. भाग्य आपका पूरी तरह साथ दे रहा है और किसी महिला द्वारा आपको लाभ मिलेगा.
तुला :
धन से जुड़े अहम फ़ैसले लेने में अभी आपकी प्लानिंग चल रही है. वहीं, करियर के दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए मध्यम रहेगा. हो सकता है कि आपका ज़्यादातर समय घर में बीते. घर से जुड़े आपकी मेजर काम पूरे होंगे.
वृश्चिक :
धन लाभ की दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. वहीं, पार्टनरशिप द्वारा आपको लाभ मिलेगा. धन लाभ के साथ मन भी प्रसन्न होने के योग बन रहे हैं.
धनु:
करियर के दृष्टिकोण से काम के प्रति आपका झुकाव बहुत बढ़ेगा. वहीं, कहीं न कहीं आपको ऐसा महसूस होगा कि आपको धन लाभ मिल रहा है. आपके मित्रों और सहयोगियों द्वारा धन लाभ की संभावना बन रही है.
मकर :
आज का दिन धन के दृष्टिकोण से आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा. कार्य की सजावट या फिर उस से जुड़ाव अहम फ़ैसला लें. आपके क्रियात्मक कार्यों को सराहा जाएगा. आपको थोड़ा सा ध्यान अपने लाभ की तरफ़ भी रखना है.
कुंभ :
धन के दृष्टिकोण से समय ठीक है, काम को लेकर अहम फ़ैसले लेंगे. निर्णायक तौर पर आप आगे बढ़ पाएंगे और मन में स्थिरता हासिल करेंगे. लेकिन कार्यक्षेत्र को लेकर किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय आज के दिन टाल दें.
मीन :
कार्य के दृष्टिकोण से यह समय बहुत अच्छा है और आपके मन में स्थिरता बनी हुई है . विदेश से जुड़ा कोई कार्य आपका पूरा होता नज़र आ रहा है,और यदि किसी विदेशी कंपनी में आप कार्यरत हैं तो वहाँ पर भी आपको लाभ मिलेगा .
प्रस्तुति-
श्रुति द्विवेदी