ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों ने इन दिनों बढ़ते OTT कंटेंट की मांग का फायदा उठाने के रास्ते निकाल लिए हैं। जिसके चलते Netflix ने अपने नए यूजर्स को दी जाने वाली ट्रायल सुविधा बंद कर दी है।
इसके लिए अब उन्हें 5 रुपए देने होंगे। कंपनी का यह फैसला नए यूजर्स के लिए घाटे का सौदा साबित होगा लेकिन मुफ्त की बजाय इसके लिए उसे सिर्फ 5 रूपए ही चुकाने होंगे। कंपनी ने कहा है कि यूजर 5 रुपए के इस प्लान के बाद अपनी पसंद का रेगुलर प्लान चुन सकते हैं। नेटफ्लिक्स के इस फैसले से सभी अब इस बात पर गौर कर रहे हैं की यह कम्पनी के घाटे का सौदा होगा या इस फैसले से उसे फायदा मिलेगा।
यह सिर्फ टेस्ट प्लान
वैसे जानकारी यह भी है कि यह फिलहाल एक टेस्ट प्लान है और हर यूजर को संभवतः दिखाई ना भी दे। जो यूजर Netflix के सबस्क्रिप्शन के लिए लॉगिन करेंगे उनमें से कुछ ही इसका फायदा ले सकेंगे। 5 रुपए वाला यह प्लान इसके दूसरे प्लान के अलावा उपलब्ध होगा। यूजर Netflix के 199, 499, 649 और 799 रुपए के प्लान्स चुन सकता है। यूजर को मिलने वाले फीचर्स उसके द्वारा चुने गए प्लान के अनुसार रहेंगे।
नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है कम्पनी
कंपनी का यह प्लान चौंकाने वाला नहीं है और प्रवक्ता के अनुसार, इस 5 रुपए वाले प्लान को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की तहत पेश किया गया है। कंपनी इसकी मदद से नए ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है। इसकी सफलता के बाद हम इसे और ज्यादा लोगों के लिए पेश करेंगे।
इन दिनों युवाओं के साथ साथ हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ते कंटेंट कंजप्शन के कारण अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसी कंटेट प्रोवाइडर एप्स में कॉम्पटीशन भी बढ़ा है। कंपनियां इसी के चलते यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाती रहती हैं।