ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ( BARC ) ने हाल ही में ( 2020 ) के चौथे हफ्ते की रेटिंग्स जारी कर दिए हैं। किसी भी टीवी सीरियल के हिट होने या ना होने का अंदाज़ा उसके TRP रेटिंग्स से ही लगाया जा सकता है। टीवी की दुनिया में टीआरपी को लेकर सीरियल्स में होड़ लगी रहती है। ऐसे में छठे हफ्ते की लिस्ट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।
एकता कपूर का टीवी सीरियल "कुंडली भाग्य" पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीँ बिग बॉस को पीछे छोड़ते हुए "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है।
टॉप 10 टीवी सीरियल्स और उनके रेटिंग्स
नंबर 1- कुंडली भाग्य ( 8124 )
नंबर 2- नागिन भाग्य का जहरीला खेल ( 8015 )
नंबर 3- छोटी सरदारनी ( 7648 )
नंबर 4- तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( 7053 )
नंबर 5- बिग बॉस ( 6931 )
नंबर 6- कुमकुम भाग्य ( 6752 )
नंबर 7- द कपिल शर्मा शो ( 6641 )
नंबर 8- ये रिश्ता क्या कहलाता है ( 6278 )
नंबर 9- इंडियन ऑइडल ( 6081 )
नंबर 10- शक्ति- अस्तित्व के अहसास की ( 5923 )
नए सीरियल्स ने पायी बढ़त
27 जनवरी से कलर्स टीवी चैनल पर शुरू हुआ 'नाटी पिंकी की लंबी स्टोरी' ने 15 वे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ वह टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गया।