×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पृथ्वी और ज्वालामुखी का टीएलएम बनाने वाले कोहकाबोड़ के टीचर रहे अव्वल

0 कबाड़ से जुगाड़ कर शिक्षकों ने बनाए मॉडल और बच्चों ने दी प्रस्तुति।

0 पिपरिया में आयोजित हुई संकुल स्तरीय स्पर्धा में आठ स्कूलों ने लिया हिस्सा।

नियाव@ खैरागढ़

पिपरिया में संकुल स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता रखी गई। इसमें आठ स्कूलों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों ने कबाड़ के जुगाड़ से कई टीएलएम सामग्रियां बनाईं। इसमें कोहकाबोड़ मिडिल स्कूल के टीचर अनुराधा सिंह, रेखा वर्मा और अमरदीप महोबे के पृथ्वी की संरचना, ज्वालामुखी व अंग्रेजी विषय पर आधारित टीएलएम को पहला इनाम मिला।

इसी तारतम्य में विषय वस्तु को रोचक व मनोरंजक बनाने के लिए व अध्यापन में टीएलएम को बढ़ावा देने के लिए मिडिल स्कूल पिपरिया के स्नेहा देवांगन, आरती सिंह व कल्पना श्रीवास्तव ने सौरमण्डल, प्रकाश का गमन व चक्रवात पर आधारित मॉडल बनाया, जिसे दूसरा स्थान दिया गया और टेकापार कला की सोनाली कर्महे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सबसे खास बात यह रही कि सभी स्कूलों के द्वारा प्रदर्शित टीएलएम का प्रेजेंटेशन स्कूली बच्चों ने दिया। निर्णायक व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कमलेश्वर सिंह ने संकुल पिपरिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के लिए अहम बताते हुए शिक्षण में नियमित रूप से इसके उपयोग करने पर बल दिया। इस स्पर्धा में संकुल के 8 मिडिल स्कूल ने हिस्सा लिया। निर्णायक रहे राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कमलेश्वर सिंह, व्याख्याता ईश्वर रजक व रंजीता गहरवार।

 

 

राज्यपाल पुरस्कार के लिए शिक्षकों का सम्मान

व्याख्याता कमलेश्वर सिंह को उनके शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए संकुल पिपरिया की ओर से राज्यपाल पुरस्कार के लिए शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षिका अनुराधा सिंह को राज्यपाल पुरस्कार 2019 के लिए चयनित होने पर समान्नित किया गया।

 

स्पर्धा में इन शिक्षकों ने दिखाया उत्साह

संयोजक संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी। संचालन शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में सुजाता सिंह, लक्ष्मी कर्महे, ओमप्रकाश तिवारी, पालक दास कामड़े, कोमल कोठारी, अशोक जंघेल, तोपचन्द वर्मा, भीखम वर्मा, आरती यादव का विशेष योगदान रहा।

 

और इसे भी पढ़ें...

रंगीन रोशनी के बीच मां दुर्गा संग शेर ने खेला गरबा, पारंपरिक लिबास में डांडिया कर झूमे विश्वविद्यालय के छात्र

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:12

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.