बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार के लिए जिले में नई पहल की जा रही है। इसके तहत ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से 10वीं-12वीं की त्रिमासिक परीक्षा में 70 से 80 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को पढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जाएगा। ये विशेषज्ञ एक माह तक छात्रों को काेचिंग देंगे।
नियाव@ खैरागढ़
ब्लॉक के विभिन्न गांवों के छात्रों को आने-जाने का खर्च भी देने की व्यवस्था की जाएगी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित बैठक के दौरान विकासखंड के 35 स्कूलों से आए प्राचार्यों को इस बात की जानकारी देेते हुए बीईओ नंदेश्वर दिल्लीवार ने कहा कि ऐसे मेरिटोरियस स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करिए। इसके अलावा विशेष क्षमता रखने वाले शिक्षकों की भी सूची दीजिए जो इन बच्चों को कोचिंग दे सकें। उन्होंने सभी प्रचार्यों से कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा है।
काेचिंग देने वाले शिक्षकों को भी मिलेगा मानदेय / व्याख्याता पंचायत कमलेश्वर सिंह ने बताया कि स्पेशल कोचिंग के लिए बख्शी स्कूल का चयन किया गया है। कोचिंग देने वाले शिक्षकों को 300 रुपए मानदेय भी दिया जाएगा। ये शिक्षक छात्र-छात्राओं को विषयों के बारे में गंभीरता से समझाएंगे। परीक्षा के प्रश्नपत्रों को हल करने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पूरा करें सिलेबस / बीईओ नंदेश्वर ने कहा कि स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद एक्स्ट्रा क्लास लगाएं और सिलेबस पूरा करें। बैठक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय बालक की प्राचार्या नीरजा तिवारी, बढ़ाईटोला के सुदामा कोठले, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरीका देवांगन आदि मौजूद रहे।
और इसे भी पढ़ें...
नए विधायक से अपेक्षा / अंधे मोड़ के भ्रष्टाचारियों को दें मात, नदियों को बचाने करें नई शुरुआत