×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

शेयर धारक किसानों को नगदी फसल जैसे चना, मूंग, अरहर, सब्जी की खेती करने दो सलाह Featured

खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में 10-के एफपीओ परियोजना के तहत गठित किसान उत्पादक संगठन का प्रशिक्षण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। कार्यशाला में कुटेली फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम कुटेली, छुईखदान एवं स्वर्णोपज महिला किसान उत्पादक कंपनी, खैरागढ़ के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

कलेक्टर वर्मा ने किसान उत्पादक संगठन के बेहतर संचालन संबंधी मार्गदर्शन दिया एवं शेयर धारक किसानों को नगदी फसल जैसे चना, सोयाबीन, मूंग, अरहर, सब्जी इत्यादि की खेती के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिए। साथ ही बताए कि वर्ष में 2 से 3 फसलों की खेती के लिए किसानों को एफपीओ के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक, उपकरण उपलब्ध कराने में सहयोग किया जा सकता है। अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा भी एफपीओ के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने के लिए उपज बढ़ाने, प्रोसेसिंग करने एवं फसल चक्र परिवर्तन संबंधी सुझाव दिए गए। स्वर्णोपज एफपीओ के प्रतिनिधि के द्वारा किसान उत्पादक संगठन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कृषि विज्ञान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के वैज्ञानिक द्वारा भी किसानों की फसल उत्पादकता के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। अंत में लखपति दीदी पहल अंतर्गत कार्य प्रगति की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला सह बैठक में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी जैसे उपसंचालक कृषि, नोडल अधिकारी पशुपालन, सहायक संचालक मत्स्य पालन, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, लीड बैंक ऑफिसर, केवीके के वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय छुईखदान के असिस्टेंट प्रोफेसर, एनआरएलएम के डीपीएम, बीपीएम आदि उपस्थित हुए।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.