×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला प्रबंध समिति का हुआ गठन Featured

खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला स्तरीय सामान्य सभा की बैठक जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संरक्षक, उपसंरक्षक, आजीवन सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों का स्वागत पश्चात सभी सदस्यों का सामान्य परिचय लिया गया। तदोपरांत कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के विषय में संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि भारतीय रेड कास सोसायटी एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है, जो आपदा/आपातकालीन परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहते हैं। वही कमजोर, असहाय लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आतूर रहते हैं। साथ ही समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल के लिए भी बढ़ावा देता है। यह विश्व के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठन, अंतर्राष्ट्रीय रेडकॉस एवं भारतीय रेडक्रॉस का मिशन मानवीय गतिविधियों के सभी रूपों को हर समय प्रेरित, प्रोत्साहन करना और शुरू करना है, ताकि मानव पीड़ा को कम किया जा सके। इस प्रकार शांति के लिए अधिक अनुकूल वातावरण पैदा करने में योगदान दिया जा सके। 

बनाए गए प्रबंध समिति के सदस्य 

निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खैरागढ़ द्वारा प्रबंध समिति के गठन की प्रकिया के विषय में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। पश्चात प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों के नामों का अनुमोदन लिया गया जिसमें यशोदा निलाम्बर वर्मा,विक्रांत सिंह,गिरजा चंद्राकर,भागवत शरण सिंह,बिसेसर दास साहू,नीलाम्बर वर्मा,प्रमोद सालेचा,रावलचंद जी कोचर,नरेन्द्र सोनी,सुधी गोलछा,सुधीर सिंह,संजय शर्मा,रेखा गुप्ता,मोनिका रजक, डॉ. एंजला मोहये,बृजेश श्रीवास्तव,टंकेश्वर प्रसाद साहू, रेणुका रात्रे,राजीव चंद्राकर,दिनेश ओसवाल,नवीन जैन, डॉ. विवेक बिसेन,शुभमसिंह ठाकुर सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।


विक्रांत चेयरमेन, नीलांबर वाईस चेयरमेन 

जिला प्रबंध समिति का गठन होने के तत्काल बाद जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेयरमेन के पद पर विक्रांत सिंह, वाइस चेयरमेन के पद पर निलाम्बर वर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर सुधीर गोलछा व राज्य हेतु प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर निर्वाचन कार्यवाही का समापन किया गया। 


भागवत उपाध्यक्ष मनोनित

रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा अध्यक्ष सह कलेक्टर द्वारा उपाध्यक्ष हेतु भागवत शरण सिंह को मनोनित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर  प्रेमकुमार पटेल ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.