×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकली आक्रोश रैली  Featured

खैरागढ़. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को मशाल आक्रोश रैली निकाली गई। हनुमान मंदिर इतवारी बाज़ार से निकलकर रैली नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होते हुए नया बस स्टैंड में रैली समाप्त हुई। रैली में बांग्लादेश की यूनुस सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। नया बस स्टैंड में मीडिया को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में इस्कान के प्रमुख चिन्मयानंद को पैरवी के लिए वकील नहीं मिल रहा है। और सरकार एक तरह से कटटरपंथी ताकतों के समर्थन में काम कर रही जो दुर्भाग्यजनक है। ऐसे में भारत का हिंदू समाज बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ खड़ा है।


बांग्लादेश सरकार बनी मूकदर्शक 


अनिल अग्रवाल ने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर जिस तरह से कटटर पंथी ताकतें हमला कर रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। वह अपने आप में शर्मनाक है। अग्रवाल ने कहा मिल जुलकर इस नरसंहार का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।


हिंदुओं के हितों को रखा ताक पर 


शशांक ताम्रकार ने हिंदुओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। ऐसे में हिंदुओं को एकजुट रहने की आवश्यकता है। ताम्रकार ने कहा कि यूनुस सरकार ने हिंदुओं के हितों को ताक में रखकर काम कर रही है। यदि ये हिंसा नहीं थमा तो भारत का हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।


ये रहे मौजूद 

इस दौरान विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर, हर्ष वर्धन वर्मा, शहर संयोजक शिवम ताम्रकार, एबीवीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन भगत, महेश पटेल, वंदना टांडेकर, हेमू साहू, चेतन वर्मा, रितिक कंडरा, राजा रजक, सुमित कंडरा, अमन पटवा, सन्नी रजक, मेहुल निर्मलकर, अमन राजपूत, अखिलेश पटेल, चमन ढीमर, हर्ष कंडरा, ऋषभ यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.