खैरागढ़. शासन द्वारा सभी स्थानीय सेवा सहकारी समिति में प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति शासन द्वारा किये जाने के पश्चात ग्राम टोलागांव सोसायटी में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू को उपस्थिति में विधिवत नारायण साहू को पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि साय सरकार के कार्यों से किसान वर्ग खुश और किसानों को आर्थिक रूप से मजबुत बनाने के उदेश्य से केन्द्र और राज्य सरकार किसान हित में अनेक निर्णय लिया जा रहा हैं जिससे कृषक वर्ग में खुशहाली का महौल हैं। सोसायटी के माध्यम से सभी किसान अपने मेहनत की उपज को 3100 रूपये प्रति क्विटंल की दर से खरीदी कर रही हैं। जिसके लिए विष्णु देव सरकार के प्रति अभार व्यक्त किया गया ।
कार्यकम में शाखा प्रबंधक पेखलाल वर्मा के द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नारायण साहू को शासन से प्राप्त नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष जीवन देवांगन, मंडल महामंत्री गोरेलाल वर्मा, किसान नेता उदेवर्मा, रेवा वर्मा, भाजपा नेता ललित चोपडा संतोष जैन, उपसरपंच विष्णुदास साहू, टीभन दास साहू, भुवन वर्मा, भोगुल दास, बल्देव साहू, मक्तुदास, टहलदास साहू, बिरबल साहू संतराम, टाराचंद वर्मा, मनबोधि साहू, जगतराम विजेश, प्रीतम साहू सहित बडी संख्या में सभी कृषकगण व बैंक के कर्मचारी अश्वनी मंडावी, सोहन कुमार, उत्तम साहू, लल्लु ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।