खैरागढ. कोर्टवा पायनियर सीड्स प्राईवेट लिमिटेड़ कंपनी द्वारा डोगरगढ़ बिच्छीटोला निवासी दीनदयाल वर्मा के खेत में किसान प्रर्दाशनी 28 नवम्बर को रखा गया था। जिसमें किसानों को पायनियर की धान किस्म 27पी38 की विशेषता बताई गई। कंपनी की क्षेत्रीय प्रतिनिधि भूपेंद्र देवांगन ने बताया की धान में गुछेदार और वजनदार बलियो के साथ खड़े रहने की बेहतर क्षमता और अन्य धान से ज्यादा उपज देती है। किसानों ने दीनदयाल वर्मा के खेत में लगे धान को देखकर धान की सराहना की। इस दौरान समीपस्थ ग्राम माड़ियान, सेंदरी, ठाकुरटोला और झंडातालाब के किसान उपास्थित रहे। इस दौरान कंपनी की ओर से जिला प्रतिनिधि विजय कुमार लिल्हारे, विकास तिरपुड़े शामिल रहे।