ख़ैरागढ़ 00 आईपीएल सट्टा बाज़ार पूरी तरह से हाई टेक हो चुका है। और ग्रामीण इलाकों के खेत खलिहान अब बुकीज़ के मुख्य सट्टा संचालन केंद्र हैं। आईपीएल शुरू होते ही हर साल की तरह सट्टे की बिसात बिछ चुकी है। और मैच शुरू होने के साथ सट्टे का खेल भी शुरू हो चुका है। हर दिन लाखों का सट्टा लग रहा है। लेकिन इस साल खेल का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है। पूरा सट्टा अब एप के माध्यम से खेला जा रहा है। जिसके लिए यू आई आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका लिंक बुकीज़ के माध्यम से सट्टा एजेंट तक और फिर उनके माध्यम से नौनिहालों और युवाओं तक पहुंच रहा है। मामले में पुलिसिया कार्यवाही लगभग शून्य है। बीते सालों में भी इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही सामने आई थी। और इस वर्ष भी हालात ऐसे ही हैं।
एडवांस होती है बुकिंग
आईपीएल सट्टे की बुकिंग पूरी तरह से एडवांस होती है फिर गेम के हिसाब से बोनस पॉइंट देकर युवाओं को ललचाया जा रहा है। जैसे जैसे गेम बढ़ता जाता है। वैसे वैसे खेलने वाले का क्रेडिट स्कोर तैयार होता है। मतलब यदि कोई सट्टा आईपीएल सट्टा प्रेमी 10 हज़ार रूपए लगाता है। तो बुकीज़ उसे 1 हज़ार रूपए का अतिरिक्त बोनस देते हैं। और यदि सट्टा प्रेमी लगातार खेलता है तो उसे क्रेडिट स्कोर भी प्रदान किया जाता है।
ग्रामीण इलाकों में सेंटर,शहर में रखे गए कमीशन एजेंट
आईपीएल सट्टे का पूरा केंद्र ग्रामीणों इलाकों में ट्रांसफर हो चुका है। शहर में वसूली के लिए और युवाओं को आकर्षित करने के लिए कमीशन एजेंट नियुक्त किए गए हैं। इनमें भी ज्यादातर युवा ही शामिल हैं।
छुईखदान है जिले का केंद्र
आईपीएल सट्टे के मामले में भी छुईखदान ही जिले का केंद्र है। पूरे जिले में सट्टा छुईखदान से ही ऑपरेट हो रहा है। जिसमें नामचीन घरानों के लोगों के शामिल होने की ख़बर मिल रही है।
प्रति दिन और प्रति घंटे के हिसाब से ब्याज़ में लेते हैं पैसा
आईपीएल सट्टे में शामिल युवाओं की जमात अवैध पैसे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए प्रतिदिन और प्रति घंटे के हिसाब से ब्याज़ में पैसे लिए जाते हैं। बीते सालों में बड़ी संख्या में युवा इस अवैध व्यवसाय के चलते बर्बादी की कगार में खड़े हुए हैं।
कौन है शामिल
आईपीएल सट्टे के खेल में ज्यादातर राजनीतिक रूप से रसूखदार परिवारों के लोग शामिल हैं। जो पुलिसिया कार्यवाही को धत्ता बताकर अपनी पैठ युवाओं में जमाते हैं। ये सामने नहीं होते पर इसमें मुख्य सरगना राजनीतिक रूप से रसूखदार ही शामिल होते हैं।
साइबर टीम कर रही काम
मामले में टीआई राजेश देवदास ने बताया कि आईपीएल सट्टा को रोकने उनकी साइबर की टीम लगी हुई है सूचना मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।