खैरागढ़ 00 पेंशनर्स ऐसोसिएशन के जिला संगठन का चुनाव 27 नवंबर को करने का फैसला लिया गया है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी अखिल भारतीय पेंशन फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीके नामदेव व सहायक चुनाव अधिकारी छग राज्य पेंशनर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती होंगे। मतदान दोपहर 12 बजे पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय स्कूल के सांइस भवन में रखा गया है। बीते दिनों ऐसोसिएशन की बैठक में नया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बनने के बाद अब पेंशनर्स ऐसोसिएशन का जिला स्तरीय संगठन चुनाव लिए जाने का फैसला लिया गया। चुनाव में नए जिले के सभी पेंशनर्स को मतदान में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की गई है।