×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ मे होगा रोजगार को लेकर आंदोलन, Featured

10 लोगो की समिति गठन,एक दिन का होगा सामूहिक उपवास


खैरागढ़ 00 संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की ओर से देश व राज्य के रिक्त पद भरने के लिए विविध जिलों में आंदोलन किया जा रहा है। सरकार इस आंदोलन की दखल लें ऐसी मांग हो रही है। मांग पूरी न होने पर 26 को आंदोलन की चेतावनी समिति की ओर से की गई है। नफरत नहीं चाहिए, रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए। राजनांदगाव लोकसभा प्रभारी नीलेश कुमार यादव, विप्लव साहू, अनुराग तुरे, नरेन्द्र सोनी,चंद्रमणि वर्मा, अजय सिंह,प्रशांत सहारे, भोला राम साहू, दिनेश साहू, मनोज गुप्ता ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज बेरोजगारी तेजी से बढ रही है। आप सभी जानते हैं, आज शिक्षित होते हुए भी कई लोग बेरोजगार हैं। बेरोजगारी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी से नही होता। इसका मतलब हर वो सेक्टर जिसमें रोजगार या कहना चाहिए जिससे सम्मानजनक अपने और परिवार का भरण पोषण किया जा सके। ऐसे रोजगार कम हो रहे है। आज देश को एक ऐसी पालिसी की जरूरत है जो बेरोजगारी को खत्म करने के समाधान की तरफ ले जाये। और समाधान है "राष्ट्रीय रोजगार नीति" तो आइऐ सब मिलकर जागरूक हो और समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाये। 


एक दिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन


संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले देशभर में 60 लाख खाली सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती करने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करने की मांग के साथ 26 नवंबर को देश भर में 500 स्थानों पर रोजगार आंदोलन के तहत एक दिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन हो रहा है।


अंबेडकर चौंक में होगा प्रदर्शन


26 नवंबर 2022 स्थान अंबेडकर चौक खैरागढ़ किया जायेगा.राज्यभर में बेरोजगारी का प्रमाण बढ़ते ही जा रहा है कोरोना के कारण यह परिस्थिति और बिकट हो गई हैं काम न होने से सर्वसामान्यों को - परेशानी हो रही है जिससे युवाओं में निराशा है प्रशासन इसे गंभीरता से लें देश में 60 लाख पद रिक्त हैं यह पद जल्द से जल्द भरे जाने की मांग की गई है अन्यथा 26 नवंबर को आंदोलन किया जाएगा जिसमें स्थानीय संगठनो एवं विश्वविद्यालय तथा कॉलेज के युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है.शामिल होने का आह्वान किया गया है। रोजगार आंदोलन को लेकर 10 लोगो की समिति गठित की गई है। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.