खैरागढ़ - मध्यप्रदेश से खैरागढ़ होकर रायपुर जाने वाले नए नेशनल हाइवे की स्वीकृति मिली है, इससे लांजी-बालाघाट सिवनी के रास्ते आवागमन और व्यापार में बेहद सहूलियत हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गतकरी ने 3500 करोड़ की घोषणा की है। वनांचल के विकास और उद्योग को इससे काफी बढ़ावा मिलेगा। प्रयास और घोषणा हेतु जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने सांसद श्री संतोष पांडे और केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। श्री संतोष पांडे जी का यह हमारे लिए सर्वोच्च उपलब्धि है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इससे हमारे ब्लॉक खैरागढ़ और अंचल के दर्जनो गांवों और सैंकड़ो लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार में इजाफा होगा। विप्लव साहू ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार से हमे कबीरधाम से गंडई होते हुए राजनांदगांव तक नेशनल हाइवे की उम्मीद है।